पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपहरण-रंगदारी केस में दोषी करार, कल होगा सजा का ऐलान
जौनपुर। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को अपहरण और रंगदारी के केस में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इस मामले में बुधवार को फैसला सुनाया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को अपहरण और रंगदारी मामले में दोषी करार ठहराया गया है। सजा पर सुनवाई बुधवार (6 मार्च) को होगी। न्यायालय ने यह फैसला चार साल पुराने मामले में सुनाया है। पुलिस ने पूर्व सांसद को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
बता दें कि धनंजय सिंह ने हाल ही में जौनपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।ऐसे में यदि उनको दो साल या उससे अधिक की सजा होती है तो वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।