नेत्र परीक्षण शिविर में 310 मरीजों का हुआ पंजीकरण, 50 जानकीकुंड रवाना
पूर्व विधायक ने खप्टिहाकला में निःशुल्क नेत्र शिविर का किया आयोजन;
बांदा। पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने जनसेवा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए नेत्र रोगियों, मधुमेह रोगियों का इलाज खप्टिहाकला कस्बे में नेत्र कैम्प का आयोजन कर किया।खप्टिहाकला कस्बे के परमहंस श्रीरणछोड़दास इंटर कॉलेज के व्यवसायिक भवन में निश्शुल्क नेत्र शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 225 लोगों का पंजीकरण हुआ। मोतियाबिंद के कुल 60 मरीज आए। 50 लोगों को ऑपरेशन के लिए जानकीकुंड चिकित्सालय रवाना किया गया। इसी प्रकार शुगर के कुल 59 मरीजों की अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से डॉक्टर रोहित लखेरा ने रेटीना की जांच की।
कैंप में जांच उपरांत 100 लोगों को निश्शुल्क चश्मा, 200 लोगों को निश्शुल्क मेडिसिन वितरण की गई। यह कैंप पूर्व विधायक दलजीत सिंह के सौजन्य से इंटर कॉलेज में लगाया गया। क्षेत्र के साड़ी, रेहुटा, अलोना, खप्टिहाकला, निवाईच सहित क्षेत्र में कई गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। टीम में डॉ. शिवकांत त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज गुप्ता, डॉक्टर छोटे लाल सोनकर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम बाबू, डॉक्टर विपिन रहे। इस मौके पर जाहर सिंह पूर्व प्रधान, लल्ला दीक्षित, आलोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नंदू सिंह, राहुल सिंह बेंदा, अमित सिंह, अभिषेक, मामू गोइरा, राघवेंद्र सिंह, अभय चौहान, नकुल सिंह मीडिया प्रभारी अनिल सिंह सहित पूर्व विधायक दलजीत सिंह के सहयोगी टीम के सदस्य पूरे समय मरीजों की देखभाल एवं व्यवस्था में लगे रहे। पूर्व विधायक दलजीत सिंह के भतीजे आलोक सिंह ने सभी क्षेत्रीय आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।