आजमगढ़: 6 वर्ष की बच्ची से 3 किशोरों ने किया गैंगरेप

पीड़ित का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को बाल संरक्षण गृह भेज दिया है।;

Update: 2021-04-14 12:46 GMT

आजमगढ़: मोबाइल पर अश्लील वीडियों देखने के बाद निजामाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची के साथ तीन किशोरों ने सामुहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को बाल संरक्षण गृह भेज दिया है।

पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है कि रविवार को गांव के तीन किशोर उसकी बेटी को खेलते समय उठा ले गए। तीनों ने सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उस समय परिवार को कोई सदस्य घर पर नहीं था। सभी खेत में गए थे जिसके कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं पायी।

जब परिवार के लोग घर से लौटे तो पीड़ित ने उन्हें आपबीती बताई। इसके बाद पीड़ित की मां ने थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर आरोपितों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि तीनों ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखा इसके बाद घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को बाल संरक्षण गृह भेज दिया है।

Tags:    

Similar News