अमेठी और गौरीगंज में पांच सौ बीडीसी और ग्राम प्रधान भाजपा में शामिल
स्वामीनाथ शुक्ल
अमेठी । जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा कि देश को मोदी, प्रदेश को योगी और अमेठी को स्मृति ईरानी की जरूरत है। स्मृति ईरानी के सांसद चुने जाने के बाद से अमेठी विकास के रास्ते पर है। जिससे अमेठी की जनता को स्मृति ईरानी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 2024 में स्मृति ईरानी दुसरी बार सांसद बनेंगी। इसके लिए अमेठी की जनता स्मृति ईरानी के साथ है।
राजेश मसाला बुधवार को अमेठी के मिलन समारोह में बोल रहे थे। अमेठी,भादर,भेटुआ और संग्रामपुर का मिलन समारोह था। इसके पहले राजेश मसाला तीन सौ बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई थी। इसमें पूर्व और वर्तमान दोनों बीडीसी सदस्य और ग्राम प्रधान थे। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्र, विधायक शैलेंद्र सिंह, मसाला उधोग के डायरेक्टर हिमांशु अग्रहरि आदि मौजूद थे। इसके बाद गौरीगंज में पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी दो सौ प्रभावशाली लोगों को भाजपा में शामिल कराएं। इनसे जुड़े अखिलेश शुक्ल ने बताया कि गौरीगंज, शाहगढ़,जामो के लोगों को भाजपा में शामिल कराया गया है। गुरुवार को भी कुछ ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य भाजपा में शामिल होंगे।