पूर्व विधायक के मायके में कपिला आहार खाके मारी गईं 7 भैंस, कछौना में केस दर्ज

Hardoi News : सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी ने सातों भैंस का पोस्टमार्टम कराया।

Update: 2024-07-28 09:22 GMT

पूर्व विधायक के मायके में कपिला आहार खाके मारी गईं 7 भैंस

Hardoi News : स्वदेश समाचार, हरदोई। पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी के मायके कलौली गांव में विषाक्त पशु आहार खाने से सात भैंसों की मौत हो गई। पशुपालक शिव शंकर यादव के मुताबिक, सुनील की दुकान से खरीदा संडीला की ज्ञानधारा डेयरी के कपिला पशु आहार खिलाने से 7 भैसों की मौत हो गई।

कछौना थाना क्षेत्र के कलौली गांव में सुनील पुत्र राजाराम की दुकान है। वह सण्डीला की ज्ञानधारा डेयरी का कपिला पशु आहार की बिक्री करता है। शिवशंकर यादव ने सुनील की दुकान से खरीदा कपिला पशु आहार का दाना सभी भैंसो को खिलाया। थोड़ी देर बाद भैंसे अचेत होने और फिर मरने लगीं। पशुपालक की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट कोतवाली कछौना में दर्ज हुई है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी ने पोस्टमार्टम सातों भैंस का कराया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News