बलिया: पुलिस ने टॉयर और पेट्रोल के सहारे किया शव का अंतिम संस्कार, 5 सिपाही सस्पेंड
गंगा में बहती लाश को बाहर निकाल कर पुलिस कर्मियों ने अंतिम संस्कार तो किया, लेकिन शव को जल्दी जलाने के चक्कर में उस पर टायर तो रखा ही, पेट्रोल भी छिड़कवा दिया। इसका वीडियो सोमवार की शाम सोशल मीडिया पर रन करने लगा। मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए एसपी डॉ. विपिन ताडा ने पांच सिपाहियों को सस्पेंड करने के साथ ही मामले की जांच एएसपी को दी है।;
बलिया: बलिया पुलिस की जल्दबाजी ने विभाग की किरकिरी करा दी। गंगा में बहती लाश को बाहर निकाल कर पुलिस कर्मियों ने अंतिम संस्कार तो किया, लेकिन शव को जल्दी जलाने के चक्कर में उस पर टायर तो रखा ही, पेट्रोल भी छिड़कवा दिया। इसका वीडियो सोमवार की शाम सोशल मीडिया पर रन करने लगा। मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए एसपी डॉ. विपिन ताडा ने पांच सिपाहियों को सस्पेंड करने के साथ ही मामले की जांच एएसपी को दी है।
गौरतलब हो कि गंगा नदी में बहती लाशों का न सिर्फ बलिया पुलिस अंतिम संस्कार कर रही है, बल्कि 'जल में शव प्रवाह' रोकने के लिए मुस्तैद भी है। लेकिन सोशल मीडिया पर आई वीडियो में पुलिस की संवेदनहीनता सामने आई है। वायरल वीडियो में यह दिख रहा है माल्देपुर गंगा घाट पर एक चिता जल रही है, जिस के ऊपर टॉयर भी रखा है।
वहां पांच सिपाहियों के साथ एक और व्यक्ति है। लुंगी और कमीज पहना व्यक्ति शव को जल्दी जलाने के लिए चिता पर पेट्रोल छिड़क रहा है। सिपाहियों की मौजूदगी में इस तरह से अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल होते ही विभागीय गलियारे में हलचल मच गयी। एसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पांच सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है।मामले की जांच चल रही है।