बहराइच: ग्रीष्मावकाश के समय शिक्षकों की ड्यूटी लगाना उनके अधिकारों का हनन, प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रभारी बीएसए को सौंपा पत्र
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय उपाध्याय और महामंत्री आनंद पाठक ने प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उदय राज यादव को पत्र सौंपकर शिक्षकों के अधिकार और समस्याओं से अवगत कराया है।;
बहराइच: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर फायर है। संघ के नेताओं का कहना है कि ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की ड्यूटी लगाना उनके अधिकारों का उल्लंघन है। जिले के सभी शिक्षकों को तत्काल ड्यूटी से मुक्त किया जाए। शिक्षक संघ ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय उपाध्याय और महामंत्री आनंद पाठक ने प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उदय राज यादव को पत्र सौंपकर शिक्षकों के अधिकार और समस्याओं से अवगत कराया है। जिला अध्यक्ष ने अपने पत्र में कहा है कि शिक्षकों को शिक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्हें शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश कभी प्रावधान है। जबकि राज्य कर्मियों को इस अवकाश के बदले अतिरिक्त वेतन मिलता है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षकों का अधिकार होने के बावजूद अवकाश काल में शिक्षकों की ड्यूटी कोविड नियंत्रण कक्ष और गांव में गठित निगरानी समितियों में लगा दी गई है। जबकि किसी भी तरह का प्रशिक्षण शिक्षकों के पास नहीं है। इसी अनदेखी के चलते चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण प्रदेश के 1621 शिक्षकों को जान गंवानी पड़ी। अब निगरानी समितियों में ड्यूटी होने से शिक्षक फिर कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।
जिला अध्यक्ष ने तत्काल शिक्षकों की ड्यूटी कंट्रोल रूम और निगरानी समितियों से हटाने की मांग की है। शीघ्र कार्यवाही न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। जिलाधिकारी को संबोधित पत्र सौंपने के दौरान प्रतिनिधि मण्डल में जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय, शिवपुर के मंत्री योगेश त्रिपाठी, फखरपुर मंत्री तनवीर आलम, महसी मंत्री देवेंद्र सिंह, तजवापुर अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक व जिला मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।