20 दिसंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
बस्ती। जनपद में तीसरी बार सासद खेल महाकुंभ का आयोजन 20 दिसम्बर से किया जा रहा है। 20 से 29 दिसम्बर के बीच विभिन्न प्रकार के खेलों में एक लाख से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह कहना है सांसद हरीश द्विवेदी का। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम ग्राउण्ड में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद ने कहा कि इससे पहले सभी 14 विकास क्षेत्रों में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 4 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
उन्होने कहा सांसद खेल महाकुंभ के जरिये ग्रामीण पृष्ठभूमि के खेलों और प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है। सांसद ने कहा कि खेल लोगों को स्वस्थ जीवन प्रदान करते हैं । साथ ही इससे करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने का अवसर भी मिलता है। ब्लाक स्तर पर हुए आयोजनों में विनर और रनर मिलाकर कुल करीब 25 हजार प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया है।ब्लॉक स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को जिले स्तर पर भी अपना हुनर दिखाने का अवसर मिल रहा है। सांसद ने कहा खेल महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 20 दिसम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे। उन्होने कहा कि दो वर्षों से लगातार हो रहे आयोजन के चलते इस बार प्रतिभागियों तथा अन्य सहयोगियों में ज्यादा उल्लास देखने को मिल रहा है। उन्होंने पत्रकारों तथा आम जनमानस से सांसद खेल महाकुंभ को सफल बनाने हेतु सहयोग मांगा।