बलिया: नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने देखा अस्पतालों में व्यवस्था का सच

नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने विभिन्न अस्पतालों का जायजा लिया। अपने विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के अस्पतालों में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने मरीजों, तीमारदारों व स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की।;

Update: 2021-05-12 17:37 GMT

मनियर, बलिया: कोरोना महामारी में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं कितनी मुहैया हो रही हैं। इसकी हकीकत देखने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने विभिन्न अस्पतालों का जायजा लिया। अपने विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के अस्पतालों में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने मरीजों, तीमारदारों व स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की।

क्षेत्र के बेरुआरबारी, मनियर, रेवती और बांसडीह सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर नेता प्रतिपक्ष ने मरीजों व उनके तीमारदारों की समस्या को जानने का प्रयास किया। अस्पतालों के डॉक्टरों व अन्य कर्मियों से बात कर क्या कमियां हैं, उसके बारे जाना। कहा कि 24 घंटे में कभी भी आप मेरे मोबाइल नम्बर पर अपनी समस्याओं से मुझे अवगत करा सकते है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि समस्या का समाधान हो।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी गांवों तक फैल गई है। हर स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की आवश्यकता है। गांवों में दवाओं का युद्ध स्तर पर वितरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां भी मेडिकल उपकरण और अन्य सुविधाओं की कमी है। मैं स्वयं प्रयास कर उन्हें दूर करने का प्रयास करूंगा। गांवों में घर-घर बीमार होकर लोग तड़प रहे हैं। अस्पतालों में सुविधाएं नाकाफी हैं। जितनी जल्दी हो सके। सरकार को कदम उठाने होंगे। अब समय नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र व समूचे जनपद की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत करा चुका हूं और पुनः कराऊंगा। उनके साथ सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय 'कान्हजी', हरेन्द्र सिंह, संकल्प सिंह, बिहारी पाण्डेय, मण्डलु सिंह, बसन्त राजभर, उपेंद्र सिंह, शिवनारायण राय, अरविंद यादव, विनय गोंड़, रामशंकर यादव, विजय यादव, उमेश राय, अवधेश यादव सोनू आदि थे।

Tags:    

Similar News