कर्नाटक में मिली गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन, गिरफ्तारी के बाद खुल सकते है अतीक के साम्राज्य के काई राज
मौत से ठीक पहले अशराफ ने लिया था गुड्डू मुस्लिम का नाम;
प्रयागराज। मौत से ठीक पहले माफिया अशरफ की जुबान पर जिस गुड्डू मुस्लिम का नाम था। जिसके बारे में वह बड़ा खुलासा करने वाला था। वह उमेश पाल मर्डर केस में अब तक फरार चल रहा है। पहले खबर आई थी की उसे यूपी एसटीएफ ने नासिक से गिरफ्तार कर लिया है। अब खबर आ रही है कि उसकी नई लोकेशन कर्नाटक के पास मिली है।
बता दें कि गुड्डू मुस्लिम ही वह शख्स था जिसने उमेशपाल की हत्या के दौरान सड़क पर बम फेंके थे। हत्या के बाद अतीक का बेटा असद और गुड्डू मुस्लिम साथ-साथ फरार हुए थे। आगे चलकर दोनों अलग हो गए। इसके बाद असद और शूटर गुलाम झांसी में हुए एक एनकाउंटर में मारे गए थे। वहीँ इस हत्याकांड में नामजद मुख्य सरगने अतीक अहमद और उसके भाई अशराफ की हत्या हो गई है। अब गुड्डू मुस्लिम समेत अन्य शूटर अरमान बिहारी और साबिर फरार हैं। तीनों के ऊपर उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 लाख का इनाम घोषित किया है।
अब गुड्डू मुस्लिम कि लोकेशन कर्नाटक में ट्रेस हुई है। एसटीएफ की टीम उसे लेने के लिए जल्द रवाना हो सकती है। बताया जा रहा है कि अतीक के जेल जाने के बाद उसके माफिया साम्राज्य की बागडोर गुड्डू मुस्लिम ही संभाल रहा था। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी से काई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।