आइजी ने छात्र संसद का कराया शपथ ग्रहण
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में रामानुजम के जन्मदिवस पर गणित मेला आयोजित;
बांदा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्यालय के छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बांदा मंडल के आईजी के सत्यनारायण के द्वारा मां सरस्वती के चरणों पर पुष्पार्चन कर के किया। विद्यालय में छात्र सांसदों एवं उनके द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री भैया एवं बहन का शपथ ग्रहण कराया गया। विद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार ओमर विद्यालय के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एडवोकेट, चित्रकूटधाम के विभाग प्रचारक मनोज, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय समिति के सदस्य रामदेव सह प्रबंधक राजेंद्र जरिया, संत कुमार गुप्ता, मनोज पुरवार, जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर उपस्थित रही।
विद्यालय का कार्यक्रम छात्र संसद प्रमुख कमलेश सिंह द्वारा आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य जो छात्र संसद के अध्यक्ष होते हैं उपस्थित रहे। मंडल के आईजी के सत्यनारायण ने संसद एवं संसद के कार्य तथा सांसदों का उसके प्रति दायित्व के बारे में विस्तार से समझाया। भारत में गणतंत्र किस प्रकार से लागू हुआ इसका वर्णन किया छात्र सांसद उपाध्यक्ष कमलेश सिंह ने छात्र संसद के विषय में प्रकाश डाला।
छात्र सांसद उपाध्यक्ष कमलेश सिंह एवं प्रधानाचार्य अतुल कुमार वाजपेई के द्वारा आए हुए सभी अतिथिगण एवं पदाधिकारियों तथा सांसद भैया एवं बहनों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रांगण में डॉक्टर श्रीनिवास रामानुजम जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में गणित मेला का आयोजन किया। आयोजक विनीत कुमार, कंचन सिंह, महादेव, सुनीति कुमार गुप्ता रहे। आइजी के सत्यनारायण ने मेले में विभिन्न प्रकार की गणितीय प्रतियोगिताएं गणितीय प्रदर्शन एवं गणितीय रंगोली के प्रदर्शन को देखा। उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार ने दी।
शिशु मंदिर में मनायी गई जयंती -
शहर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन पथ में श्रीनिवास रामानुजम की जयंती गणित मेला के रूप में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस गणित मेला मे 11 प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता मे कक्षा शिशु से दशम तक के छात्रों ने भाग लिया। उल्टी गिनती प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम के नमन साहू , पहाडे की प्रतियोगिता में कक्षा द्वितीय के आर्यन द्विवेदी,गणित प्रदर्श में कक्षा तृतीय की वंशिका गुप्ता ,कक्षा अष्टम के दीपांशु यादव ,गणित चार्ट में कक्षा दशम के आकाश ,चित्रकला में कक्षा नवम के बलराम सिंह ,रंगोली में कक्षा चतुर्थ की समृद्धि गुप्ता ,कविता में कक्षा शिशु की आरोही, भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नवम के कृष्ण प्रताप सिंह, निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा दशम के उबैद अली, गणित पत्रिका में कक्षा दशम के अभिनव शिवहरे ,भोजन स्टाल प्रतियोगिता में कक्षा दशम के सचिन यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप मे सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य गया प्रसाद विश्वकर्मा ,सेवा निवृत्त अध्यापक कृष्ण दुलारे शुक्ला ,सरस्वती शिशु मंदिर, दीनदयाल नगर बांदा के व्यवस्थापक मइयादीन सोनी रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।