बांदा। विधानसभा के विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति ने समूचे बुंदेलखंड सहित तिंदवारी विधानसभा सहित जनपद में हुई अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों के दर्द को हमेशा की तरह समझते हुए मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। उन्होंने किसानों की फसलों का विधिवत सर्वे करवाते हुए संबंधित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की अपील की है।
मु़ख्यमंत्री को भेजे पत्र में विधायक ब्रजेश प्रजापति ने कहा कि बीते तीन चार दिन बारिश होने के साथ ओले गिरने से फसलें बर्बाद होने के समाचार है। पैलानी तहसील क्षेत्र, तिंदवारी ब्लाक क्षेत्र कई गांव में जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे। सरसों, मसूर, मटर और चने की फसलें बर्बाद हो गई है। किसानों की गाढ़ी कमाई की मेहनत में पानी फिर गया है। यही हाल जिले के अधिकांश स्थानों का है। लगातार हो रही बारिश से फसलें खराब होने पर किसानों को मुआवजा दिया जाए।