स्मार्ट फोन पाकर खिले 140 छात्राओं के चेहरे
बरौली विधायक ने किया शुभारम्भ;
खैर। तकनीकी सशक्तिकरण अभियान व स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत शुक्रवार को खैर कन्या महाविद्यालय में बीएड की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व बरौली विधायक ठा0 जयवीर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिवाकर गौड व अन्नू आजाद ने सयुंक्त रूप से मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत गान प्रस्तुत का छात्राओं व कालेज स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि कहा कि छात्राएं देश के भविष्य की निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्राओं के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होने छात्राओं से आब्हान किया कि वह स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। कालेज की 140 छात्राओं को फोन वितरित किए गए। छात्राओं ने भाषण के माध्यम से कहा कि आज के जमाने में मोबाइल फोन से शिक्षा लेना बेहतर है। क्योंकि बहुत सी ऐसी जानकारियां हैं जो कि नेट द्वारा आसानी से ली जा सकती हैं। इस मौके पर प्राचार्य आरएसपी चैधरी, कालेज के चेयरमैन महेश चन्द्र शर्मा, प्रबंधक डा0 विशाल शर्मा, प्रधानाचार्य यतेन्द्र भारद्वाज, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिवाकर गौड, अन्नू आजाद, श्याम कुमार शर्मा, अजीत शर्मा, सुराज गौतम, बनवारी लाल शर्मा, दिनेश शर्मा, पे्रमपाल कंमाडो, जिला योजना समिति के सदस्य/सभासद अमित अग्रवाल, लोकेश विकल आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।