मेरठ: दो प्रधान प्रत्याशियों सहित तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
आरोपियों में दो प्रधान प्रत्याशी हैं। जिसके बाद पुलिस अब मामले की तह तक जाने में जुट गई है। वहीं लगातार 10 मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
मेरठ: इंचौली थाना क्षेत्र के सधारणपुर गांव मे पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों द्वारा बांटी गई जहरीली शराब पीने से 10 ग्रामीणों की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन अब एक्शन मोड में है।
इस मामले में दो प्रधान प्रत्याशियों सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बताते चलें चार दिन पहले साधारणपुर गांव में प्रधान प्रत्याशियों द्वारा चुनाव से पहले ग्रामीणों को शराब के पव्वे बांटे गए थे। जिसके बाद एक के बाद एक लगातार 10 ग्रामीणों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सबसे पहले गांव के रहने वाले विजेंदर और उसके बेटे दीपक की मौत के बाद शुरू हुआ मौत का सिलसिला लगातार जारी रहा। जिसके बाद नीरज पुत्र नत्थू, कपिल पुत्र विजयपाल, मनवीर पुत्र राजपाल, रकम सिंह पुत्र इकराम, बृजभूषण पुत्र हरपाल बॉबी पुत्र शेर सिंह, सुमित पुत्र भगवत और हरपाल के बेटे जॉनी की भी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस-प्रशासन शुरू से ही गांव में लगातार हो रही मौत को बीमारी से हो रही मौत बताकर पल्ला झाड़ता रहा। वहीं ग्रामीण दबी जुबान में सभी मौत के लिए 'चुनावी शराब' को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। खास बात यह रही कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने 10 में से किसी भी एक मृतक का पोस्टमार्टम तक कराना गवारा नहीं किया। जिसके चलते सभी ग्रामीणों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। मगर जब मामला हाईलाइट हुआ तो प्रशासनिक और आबकारी विभाग के अधिकारी एक्शन मोड में आ गए।
मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार और एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचे और मृतकों के परिजनों से पूछताछ की। इसी के साथ पुलिस ने मृतकों के घरों से शराब के खाली पव्वों को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब में भेजा।
वहीं ताबड़तोड़ दबिश देते हुए दो प्रत्याशियों को हिरासत में भी ले लिया गया। देर रात तक इंचौली थाने में आरोपियों से पूछताछ जारी रही। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में मेहराज और संजय सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों में दो प्रधान प्रत्याशी हैं। जिसके बाद पुलिस अब मामले की तह तक जाने में जुट गई है। वहीं लगातार 10 मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। बुधवार को भी गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा और ग्रामीण दहशत में रहे।