बांदा : उपजिलाधिकारी सुरजीत सिंह हटाए गए, नवांगतुक SDM ने संभाला चार्ज
गोवंश हत्या मामले में हुई कार्रवाई;
बांदा। गौवंश मामले को लेकर नरैनी उपजिलाधिकारी सुरजीत सिंह को हटाकर राघवेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है। नरैनी गौ हत्या मामले में चल रही जांच प्रक्रिया में नरैनी में तैनात उपजिलाधिकारी को हटाए जाने का कार्य जिलाधिकारी के द्वारा किया गया।
नरैनी में पिछले दिनों मुख्य चौराहे में गौ हत्या के विरुद्ध 6 घंटे चक्काजाम कर गौ सेवको दल ने विरोध किया था। गौ रक्षकों ने धरना देकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की थी। मामले की जांच कर रहे सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य घटना के साक्ष्य जुटाने में जुटे है। बीती रात नरैनी में तैनात रहे उपजिलाधिकारी सुरजीत सिंह को नरैनी से हटाकर उनके स्थान में राघवेंद्र सिंह की तैनाती की गई है। आज सुबह तहसील पहुचे नवांगतुक उपजिलाधिकारी ने चार्ज संभाल लिया।