नोएडा-गाजियाबाद में आज रात 8 बजे से लागू होगा नाइट कर्फ़्यू
गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अधिकारियों के साथ बैठक में कर्फ्यू के समय को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।;
नोएडा: एनसीआर में आने वाले उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद शहरों में स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाए गए नाइट कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अधिकारियों के साथ बैठक में कर्फ्यू के समय को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
नोएडा और गाजियाबाद में अब रात 8 बजे से ही नाइट कर्फ्यू लग जायेगा और सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। पहले यह समयसीमा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सरकार को यह फैसला लेना पड़ा। आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
सीएम योगी ने आज कोरोना की स्थिति को लेकर अपने अधिकरियों के साथ आज बैठक की, उसी बैठक में कर्फ्यू के समय को बढ़ाने का फैसला लिया गया। नोएडा, गाजियाबाद के अलावा वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर और लखनऊ सहित दो हजार से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जिलों में यह नियम तुरंत लागू करने के लिए बोल दिया गया है।