बहराइच: गजाधरपुर में लग रही बाजारे, बेखौफ घूम रहे लोग, नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर
धड़ल्ले से दुकानें सजी हैं खरीदारी हो रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकेगा इस पर सवाल उठ रहे हैं।;
गजाधरपुर (बहराइच): कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। लेकिन गजाधरपुर में लोग सरकार की बंदिसें मानने को तैयार नहीं है। धड़ल्ले से दुकानें सजी हैं खरीदारी हो रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकेगा इस पर सवाल उठ रहे हैं।
कोरोना से त्राहि-त्राहि मची हुई है। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की जिंदगी खत्म हो रही है। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने आगामी गुरुवार सुबह तक लॉक डाउन की घोषणा की है। जिसके चलते जिला मुख्यालय तथा अन्य क्षेत्रों में बाजार नहीं खुल रही है। सन्नाटा है। लेकिन लखनऊ बहराइच मार्ग पर गजाधरपुर कस्बे में सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल नजर आ रही है। सड़क किनारे ठेले पर दुकानें सजी हुई है। लोग खरीददारी कर रहे हैं। क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि विरोध करने के बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण गजाधरपुर में और तेजी से पांव पसार सकता है।