बांदा। देर रात मरौली खंड में अवैध खनन के बाद ओवर लोड ट्रकों की निकासी पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र, एसडीएम सदर सुधीर गहलोत, आरटीओ व खनन निरीक्षक सौरभ गुप्ता के साथ सीओ सदर ने की संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुछ घंटे में 109 ट्रकों को सीज कर दिया।
ट्रकों पर कार्यवाही करने के बाद आम लोगों का कहना है कि दोषी खदान संचालकों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जहां से इन ट्रकों को ओवरलोड कर निकासी करायी जा रही थी। यह खेल कई महीने से जारी था। ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई से कुछ खदानों में एक-दो दिन तक सावधानी बरती जाएगी जिससे सड़कों पर कम ओवरलोड वाहन कम दिखने लगेगे, पकड़े गए 109 ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई के बाद ट्रक मालिक परेशान हैं। ट्रक मालिकों ने खदान जा रहे कई वाहनों को इधर-उधर खड़े करवा दिए हैं। एक अनुमान के अनुसार जिले में प्रतिदिन तीन हजार से अधिक ट्रक इस कार्य में लगे हैं। दूसरे जिलों के सैकड़ों ट्रक बालू-गिट्टी की ढुलाई में ओवरलोडिंग कर रहे हैं। खदानों में लगे सीसीटीवी कैमरे व धर्मकांटा शोपीस बनकर रह गए हैं।