प्रयागराज: संक्रमण घटने और उत्पादन बढ़ने से दूर हुई ऑक्सीजन की किल्लत
जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम होने लगी है जिससे जिले में ऑक्सीजन की मांग में कमी आने लगी है।;
प्रयागराज: जिला प्रशासन की अच्छी रणनीति की वजह से जिले के प्रवासी राहत की सांस लेने लगे हैं। प्रशासन की कुशल मार्गदर्शन का लाभ मिलना शुरू हो गया है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम होने लगी है जिससे जिले में ऑक्सीजन की मांग में कमी आने लगी है। साथ ही संकट की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ऑक्सीजन प्लांट को अपनी निगरानी में संचालित कराने लगा था जिस वजह से प्लांट पर कोई भेदभाव नहीं हुआ और उत्पादन में वृद्धि हुई। फकस्वरूप जिले में अब ऑक्सीजन की कमी पूरी होने लगी है। शायद यही कारण है कि अब आम लोगों को ऑक्सीजन प्लांट बुलाया जा रहा है। यहां पर सिलेंडर को रीफिल कर दिया जाएगा।
कुछ दिनों पहले ऑक्सीजन की इतनी मारामारी थी कि प्रशासन ने ऑक्सीजन प्लांट पर पहरा बैठा दिया था। सिलेंडर लेकर जाने वाले लोग गिड़गिड़ा रहे थे और उन्हें वापस किया जा रहा था। अब जबकि मरीजों की संख्या कम होने लगी है तो अस्पतालों में ऑक्सीजन की स्थिति भी सामान्य होने लगी है। धीरे-धीरे सामान्य होते हालात के कारण अब सीधे मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात कही जा रही है। समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बयान जारी किया है। कहा गया है कि जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है, वो डॉक्टर की पर्ची, मरीज का आधार कार्ड, कोविड पॉजिटिव होने की रिपोर्ट और खाली ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पारेरहाट नैनी स्थित प्लांट आ सकते हैं, उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर दिया जाएगा।