उमेश पाल हत्याकांड : बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर बड़ी कार्रवाई, PDA ने चिकन शॉप सील की
उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार हो गया है;
प्रयागराज/वेबडेस्क। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम की चकिया स्थित सील किया हुआ चिकन शॉप दोबारा खुलने के मामले में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) सचिव अजीत सिंह ने जांच कमेटी गठित कर दी है। सचिव ने फिलहाल उसकी दुकान को फिर सील करा दिया है। यह दुकान किसके इशारे पर खोली गई, यह अहम प्रश्न बना हुआ है। जो जांच के बाद ही मामला खुलेगा।
उल्लेखनीय है कि उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने चकिया स्थित उसके मकान और चिकन शाप को सील कर दिया था। दो दिन पूर्व चिकन शॉप खुल गई। यहां पर चिकन और मटन की बिक्री भी की जाने लगी। इसकी भनक लगने पर पीडीए की टीम ने फिर उसके दुकान को सील कर दिया। पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम का मकान और चिकन शाप चकिया में माफिया अतीक अहमद के दफ्तर से थोड़ी दूरी पर है। उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार हो गया है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पीडीए सचिव द्वारा जांच कमेटी कुछ दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।