प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे संगम नगरी, मातृशक्ति को दी 1000 करोड़ की धनराशि

महिला स्वयं सहायता समूहों के खातों में एक हजार करोड़ ट्रांसफर करेंगे प्रधानमंत्री;

Update: 2021-12-21 09:00 GMT

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रयागराज में दो लाख से अधिक महिलाओं के बड़े कार्यक्रम में 1000 करोड़ रुपये की धनराशि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खातों में हस्तांतरित की। इससे स्वयं सहायता समूहों की लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को फायदा होगा। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के एक लाख से अधिक लाभार्थियों को धन हस्तांतरित किया, जो बालिकाओं को सहायता प्रदान करती है। उन्होंने 202 पूरक पोषण निर्माण इकाइयों की आधारशिला भी रखी।


Tags:    

Similar News