बहराइच: उपचुनाव में 9 ग्राम पंचायतों में प्रधान निर्वाचित
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेश्वरगंज के पुरैना से स्व. विपिन मिश्रा के पिता देवेश कुमार मिश्रा नें 468 मतों से ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की व बसनेरा से पूनम देवी ने अपनी जीत दर्ज कराई है। मिहींपुरवा के मोतीपुर से अजय कुमार वर्मा उर्फ बाबू ने 77 ओटो से जीत हासिल की व पुरैनारघुनाथपुर से जोगिंदर ने 400 ओटो से अपनी जीत दर्ज कराई।
बहराइच/खैरीघाट: जिले के 8 ग्राम पंचायतों में प्रधान प्रत्याशियों की मौतें होने व 1 ग्राम पंचायत के 1 बूथ पर गलत मतपत्र आने के कारणों से चुनाव रद्द कर दिया गया था। रविवार को दोबारा मतदान कराया गया था। मंगलवार को इन ग्राम पंचायतों की मतगणना संबंधित ब्लॉकों में कड़ी सुरक्षा के बीच सपन्न हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेश्वरगंज के पुरैना से स्व. विपिन मिश्रा के पिता देवेश कुमार मिश्रा नें 468 मतों से ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की व बसनेरा से पूनम देवी ने अपनी जीत दर्ज कराई है। मिहींपुरवा के मोतीपुर से अजय कुमार वर्मा उर्फ बाबू ने 77 ओटो से जीत हासिल की व पुरैनारघुनाथपुर से जोगिंदर ने 400 ओटो से अपनी जीत दर्ज कराई।
कैसरगंज के ग्राम परसेण्डी से रियाज अहमद ने 7 वोट से जीत हासिल की। फखरपुर के ग्राम ढखेरवा से जगदंबा प्रसाद वर्मा ने अपनी जीत दर्ज कराई। चित्तौरा विकास खंड के बरई विलासा ग्रामपंचायत से अतीकुर्रहमान ने जीत दर्ज कराई। महसी ब्लाक के बकैना ग्राम पंचायत से रीनू देवी ने जीत दर्ज कराई। शिवपुर विकास खंड से स्वप्निल सिंह ने अपनी जीत दर्ज कराई।
त्रिकोणीय मुकाबले में थमी रही लोगों की सांसे
फखरपुर के ढखेरवा ग्राम पंचायत प्रधान पद का नतीजा काफी रोमांचक रहा। इस दौरान प्रत्यशियों और उनके समर्थकों की सांसे थमी रही। त्रिकोणीय मुकाबले में जगदम्बा प्रसाद को 238 मत मिले, दूसरे नम्बर ननकू को 236 मत व तीसरे नम्बर पर रहे सुभाष को 233 मत मिले। इस प्रकार ग्राम प्रधान पद पर दो वोटों से जीतकर जगदंबा प्रसाद निर्वाचित घोषित किये गए है।