औरैया: भाजपा प्रत्याशी प्रियंका दुबे के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

शुक्रवार को औरैया तृतीय सीट से जिला पंचायत सदस्य पद की भाजपा प्रत्याशी प्रियंका दुबे ने जहां महिलाओं के साथ कई गांवों में जाकर वोट मांगे।;

Update: 2021-04-16 13:23 GMT

औरैया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही अब गांवों में चुनावी चौपालों ने जोर पकड़ लिया है । दिन रात एक कर के प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं। चाहे जिला पंचायत हो या फिर ग्राम प्रधान पद का प्रत्याशी सभी मतदाताओं के दर पर जा रहे हैं ।

शुक्रवार को औरैया तृतीय सीट से जिला पंचायत सदस्य पद की भाजपा प्रत्याशी प्रियंका दुबे ने जहां महिलाओं के साथ कई गांवों में जाकर वोट मांगे। वही उनके पति एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार दुबे ने भी अपने समर्थकों के साथ हर घर पर पहुंचकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया और वोट व सहयोग की अपील की ।

इससे पहले उन्होंने अपने क्षेत्र में एक रोड शो भी किया वही उनका जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रियंका दुबे ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें जिला पंचायत के सदन में भेजा तो वह दिन दूर नहीं जब क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे । इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।

Tags:    

Similar News