मेरठ: सूरजकुंड पर लगी शवों की कतार,अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग
हालात यह हैं कि अब सूरजकुंड श्मशान घाट पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों की वेटिंग है।
मेरठ: जिले में लगातार कहर बरपा रहे कोरोना के चलते श्मशान घाट में शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह बाकी नहीं बची है। हालात यह हैं कि अब सूरजकुंड श्मशान घाट पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों की वेटिंग है। इस सबके बीच कोविड संक्रमित बॉडी के अंतिम संस्कार के लिए सूरजकुंड श्मशान घाट में 25 नए प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं।
बताते चलें कि जिले में लगातार बढ़ रही मौत के आंकड़ों के चलते सूरजकुंड श्मशान घाट में लगातार इंतजाम करके फिलहाल 46 प्लेटफार्म बना दिए गए हैं। मगर इसके बावजूद रोज सूरजकुंड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए शवों की लंबी लाइन लग रही है।
आलम यह है कि चबूतरो के साथ-साथ जमीन पर भी शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। मगर इसके बावजूद श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लाए जाने वाले शवों को वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को भी सूरजकुंड श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए शवों की लाइन लगी रही और अंतिम संस्कार के लिए लंबी वेटिंग रही। हालांकि इन सबके बीच अधिकारियों ने श्मशान घाट की पार्किंग में 25 नए प्लेटफार्म बनाए जाने के आदेश दिए हैं। जिन पर कोरोना संक्रमित बॉडी का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।