रायबरेली बनेगा इंडस्ट्रियल हब, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी
प्रदेश सरकार अपने पांच एक्सप्रेस-वे के किनारों पर 32 औद्योगिक शहर बसाने जा रही है।
रायबरेली। प्रदेश की योगी सरकार जिले को मिनी इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करने जा रही है।इसके लिए रायबरेली से निकल रहे गंगा एक्सप्रेस वे के किनारों के क्षेत्र को चिन्हित किया गया है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अनुसार डलमऊ के ऐहार, रणमऊ और सुल्तानपुर जाला को सरकार इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करेगी। इसका असर यह हुआ है कि इस क्षेत्र के जमीनों के दाम आसमान छूने लगे हैं। कौड़ियों की जमीन करोड़ों में बिकने लगी है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार अपने पांच एक्सप्रेस-वे के किनारों पर 32 औद्योगिक शहर बसाने जा रही है। इसमें पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे बसे 23 जिलों के 84 गांवों को चिन्हित कर औद्योगिक शहर के लिए अधिसूचित भी कर दिया गया है। अब उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) इनके अधिग्रहण का काम करेगा। हर शहर के लिए शुरू के चरण के लिए 100 से 600 एकड़ तक जमीन का अधिग्रहण होना है। अधिग्रहण के बाद यूपीडा यहां बुनियादी सुविधाओं का विकास कर इनको निवेशकों को उपलब्ध कराएगा।
तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार लालगंज क्षेत्र से लगे डलमऊ के ऐहार ,रणमऊ, सुल्तानपुर जाला नगरीय क्षेत्र के हिसाब से विकसित होंगे और इन क्षेत्रों में वेयर हाउस, लॉजिस्टिक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, होजरी, फूड प्रोसेसिंग, दुग्ध प्रसंस्करण, दवा, मशीनरी से संबंधित इकाइयों में निवेश आकर्षित कराने का फोकस होगा। यह भी ख्याल रखा जाएगा कि जिस क्षेत्र में जिस उद्योग की परंपरा हो उससे संबंधित उद्योग भी लगें। इसके अलावा भी करीब दर्जन भर शहरों से लगे अलग टाउनशिप का भी विकास योगी सरकार कर रही है। इसका दोहरा लाभ होगा। संतृप्त हो चुके शहरों की बुनियादी सुविधाओं पर अब और अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। नए शहर या टाउनशिप पूरी तरह से नियोजित होंगे। इनमें रहने वालों का जीवन स्तर बेहतर होगा। ये उनके सपनों के परवान चढ़ाने में मददगार बनेगा।इसके लिए रायबरेली की डलमऊ तहसील के ऐहार, रनमऊ ,सुल्तानुपर जाला आदि गांव को शामिल किया गया है।