परिवार सहित राजसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला कोरोना की चपेट में

परिवार के कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण का लक्षण पाया गया था। इसके बाद उनकी पत्नी, बेटी, नातिन,दामाद की आरटी पीसीआर से कल जांच हुई थी।;

Update: 2021-04-17 02:11 GMT

गोरखपुर: राज्यसभा सांसद, राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक और पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है।

जानकारी के अनुसार राजसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला अपने परिवार के साथ दिल्ली में है। परिवार के कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण का लक्षण पाया गया था। इसके बाद उनकी पत्नी, बेटी, नातिन,दामाद की आरटी पीसीआर से कल जांच हुई थी।

रिपोर्ट में सभी लोग कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं। इसको देखते हुए राज्यसभा सांसद एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने पिछले 1 सप्ताह से मिलने जुलने वालों से अपील किया है कि वह एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट करवा ले।

Tags:    

Similar News