बहराइच: सीमावर्ती क्षेत्र में रेडक्रॉस ने वितरित किया मास्क व सैनिटाइजर
रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की सीमावर्ती इलाको मे कोविड का संक्रमण रोकने के लिए सोसाइटी की ओर से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।;
बहराइच: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बहराइच के तत्वावधान मे शनिवार को भारत नेपाल सीमावर्ती इलाके मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबगंज व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र रुपैडीहा से संबद्ध इलाको मे मास्क, सैनिटाइजर व साबुन आदि का वितरण किया गया।
रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की सीमावर्ती इलाको मे कोविड का संक्रमण रोकने के लिए सोसाइटी की ओर से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। सोसाइटी के सदस्यों द्वारा प्रभावित इलाको मे लोगो को विशेष सावधानी बरतने तथा लोगो से कोविड के सामान्य लक्षण दिखने पर भी निकटवर्ती स्वास्थ केंद्रो पर उपलब्ध चिकित्सको से परामर्श लेकर ही इलाज शुरू करने की सलाह दी जा रही है।
उन्होंने बताया सीमावर्ती इलाको के बाशिंदो को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए चर्दा स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे भी कोरोना मरीजो के बेहतर चिकित्सा व्यवस्था शुरू कराया गया है। आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा अधीक्षक डॉक्टर अर्चित श्रीवास्तव ने लोगो से साफ सफाई से रह कर कोविड गाइडलाइन नियमो का पालन करने की बात कही। इस अवसर पर लगभग 200 ग्रामीणों को राज्य शाखा द्वारा उपलब्ध कराये गए राहत सामान का वितरण भी किया गया।
जागरूकता अभियान के दौरान सिद्धनाथ गुप्ता, राहुल पांडेय, समाज सेवी मनीराम शर्मा, प्रखर श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, संजय वर्मा, संतोष शुक्ल, संतोष मिश्रा, संध्या श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, रईस अहमद , संजय गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव , इरसाद हुसैन, मोहम्मद अरशद, रज़ा इमाम, डॉक्टर अंजलि गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।