बलरामपुर: साईं भक्त धीरू ने गुरुद्वारा को सौंपा डेड बॉडी चिलर

एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने गुरुद्वारा को आक्सीजन कंस्ट्रेटर व जम्बू सिलेंडर भी देने को कहा है जो भविष्य में लोगों के काम आयेगा।;

Update: 2021-05-28 12:40 GMT

बलरामपुर: एसएससी ग्रुप आफ कम्पनीज़ के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह "धीरू" ने गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह को डेड बाडी चिलर सौंपा। एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू', सदर विधायक प्रतिनिधि जिला मंत्री भाजपा बृजेन्द्र तिवारी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, कम्पनी के सदस्य शुभेंद्र मिश्रा, शिवम मिश्रा, अनिरुद्ध शुक्ला ने डेड बॉडी चिलर को गुरूद्वारा अध्यक्ष को सौंपा। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क व सेनेटाइजर भी दिया।

एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने गुरुद्वारा को आक्सीजन कंस्ट्रेटर व जम्बू सिलेंडर भी देने को कहा है जो भविष्य में लोगों के काम आयेगा। इसके लिए गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सिंह ने एसएससी ग्रुप आफ कम्पनीज़ के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह "धीरू" का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर सरदार प्रीत पाल सिंह,अमरजीत सिंह, रवि गांधी,निशांत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News