बांदा : विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, छात्रों के बनाए मॉडल सराहे गए

Update: 2021-12-30 13:05 GMT

बांदा। ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज अतर्रा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने आकर्षक माडल बनाये। अंजली, धनंजय, अमित, खुशी शुक्ला, प्रियाशी, शुभम आदि ने माडल प्रस्तुत किये। रोड में वाहन चलने से दाब उर्जा के माध्यम से विजली बनाने का माडल आकर्षण का केंद्र रहा।

विज्ञान शिक्षक चेतराम, शान्ति भूषण यादव, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सुरेश चंद्र के निर्देशन में प्रदर्शनी हुई। मुख्य अतिथि के रूप में आर पी तिवारी, मेजर सैन्य विभाग रहे, प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी के साथ माडल निरीक्षण किया। बच्चों का उत्साह वर्धन किया, साथ ही एअरफोर्स, मिलिट्री, नेवी, पुलिस की तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण की घोषणा की। प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने पोषण और स्वास्थ्य, अनुशासन पर बल दिया कि अनुशासन में रहें तथा प्रतिदिन व्यायाम करें तभी देश सेवा सम्भव है, बच्चों को पुरस्कृत किया गया, इस मौके पर अरुण कुमार, सुशील कुमार, वीरेंद्र दीक्षित, कमलेश कुमार, राजेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, सोमनाथ, गिरिजेश मिश्र, मनोज कुमार, जेपी कोमल, संजय धुरिया, मधु सविता, राममिलन, विश्वनाथ, प्रेमलता, लक्ष्मन पाण्डेय, अमित, शुभम गुप्ता, अखिलेश, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News