कानपुर देहात: मत पेटी चोरी का आरोप लगाकर एसडीएम को बनाया बंधक
स्थिति को नियंत्रण से बाहर देख मौके पर एसडीएम दीपाली भार्गव पहुंची तो ग्रामीणों ने उनको भी बंधक बना लिया।;
कानपुर देहात: जनपद के मूसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेडा सनाय में मतपेटी चोरी हो जाने का आरोप लगाकर प्रत्याशी व समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। ग्राम पंचायत के मजरा सनायाखेड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र में दोबारा मतदान कराने की मांग कर हंगामा काटा।
खेड़ा सनाय में चार बूथों पर मतदान हो रहा था 2 बूथों पर मतदान समय से समाप्त हो गया। उन बूथों के पीठासीन कर्मचारियों ने मत पेटीशील कर स्ट्रांग रूम में जमा कराने के लिए निकल गए एवं बचे दो बूथों पर लंबी कतारें लगे होने के कारण देर रात तक मतदान हुआ।
इन दो बूथों पर कर्मचारी मत पेटी सील कर जाने लगे उसी समय वहां अफवाह फैल गई दो मत पेटी गायब है और अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर घालमेल का आरोप लगाकर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए पीठासीन अधिकारी एवं कर्मचारियों को बंधक बना लिया।
स्थिति को नियंत्रण से बाहर देख मौके पर एसडीएम दीपाली भार्गव पहुंची तो ग्रामीणों ने उनको भी बंधक बना लिया। 15 सौ से अधिक समर्थकों ने आधा दर्जन पुलिस वाहन को छतिग्रस्त कर दिया इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पथराव व लाठीचार्ज में तीन ग्रामीणों बुरी तरह घायल हुए कुछ पुलिसकर्मी भी पथराव के कारण घायल हो गए ।
उपद्रवियों ने पुलिस व राजस्व विभाग के वाहनो को क्षतिग्रस्त कर दिया।इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत मे आये प्रशासन ने स्थानीय भाजपा विधायक विनोद कटियार से संपर्क कर उनसे मदद मांगी। विधायक विनोद कटियार के सोशल मीडिया में अपील के बाद भीड़ का दबाव कम हुआ और भरकम फोर्स गांव मे भेजा गया।
लाठी चार्ज करके अराजक तत्वों को भगाया गया घेराबंदी करते हुए एसडीएम राजस्व विभाग के अन्य कर्मियों, पोलिग पार्टियों के कर्मचारियों सहित पुलिस के जवानो को को जनता की चंगुल से छुडाया जा सका। वही देर रात्रि को मत पेटियो को स्ट्रांग रूम मे जमा कराया जा सका। वही जहाँ जनता के चंगुल फसे विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने अपना साहस नहीं खोया अगर उनकी मानें तो उन्हें भी ऐसा लग रहा था कि शायद जनता की कार्यशैली से उनकी जान बचना मुश्किल है किंतु सूझबूझ के चलते कई घंटों बंधक रहने के बाद बच सके।
इस संबंध में प्रशासन ने वीडियो के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है फ्रूट फोटो एवं वीडियो के आधार पर अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है लगातार गांव में छापेमारी जारी है ।