बस्ती: आश्रय स्थल को एल 1 कोविड अस्पताल में किया गया तब्दील

डिप्टी सीएमओ डॉ. फकरेयार ने बताया कि एल वन में तब्दील इस अस्पताल में तीन टीमें बनाकर चिकित्सकों सहित कुल नौ स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई है।

Update: 2021-04-24 15:42 GMT

बस्ती: कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने पचपेड़िया स्थित आश्रय स्थल को एल वन अस्पताल में तब्दील कर दिया है। इसके अलावा यहां कोविड मरीजों के इलाज के लिए तीन टीमें लगा दी गई हैं। जिसमें डॉक्टरों से लेकर स्टाफ नर्स सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया है।

जिले में अब तक कोरोना से 7315 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें 118 ऐसे लोग भी हैं, जो इस बीमारी के जद में आकर अपनी जान गंवा चुके है। बाकी लोग ठीक होकर इस बीमारी से उबर गए हैं, मौजूदा समय में 1026 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं। जिनका इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। लोगों को बेहतर उपचार मिल सके इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को लगभग दो करोड़ की लागत से शहर के पचपेड़िया में बने आश्रय स्थल को एल वन अस्पताल घोषित कर दिया।

75 शैय्यायुक्त है आश्रय स्थल :

पचपेड़िया स्थित आश्रय स्थल 75 शैय्यायुक्त हैं, और यहां जरूरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ. फकरेयार ने बताया कि एल वन में तब्दील इस अस्पताल में तीन टीमें बनाकर चिकित्सकों सहित कुल नौ स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। बताते हैं कि यहां उपचार में प्रयोग आने वाले सारे उपकरण मौजूद रहेंगे।

Tags:    

Similar News