स्मृति ईरानी कल आएंगी अमेठी, राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े कारसेवकों का करेंगी सम्मान
स्वामीनाथ शुक्ल
अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े कारसेवकों का सम्मान करेगी। मंत्री के अमेठी आवास पर रविवार को कारसेवकों का सम्मान समारोह हैं। स्मृति ईरानी के अपर सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री रविवार को अमेठी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होकर पूजा अर्चना करेंगी। दुर्गन भवानी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद स्वच्छता अभियान में मंदिर की साफ-सफाई करेगी।
सोमवार को अमेठी के हनुमानगढ़ी मंदिर से शोभायात्रा की कमान संभालेंगी। इसके बाद आवास पर हजारों समर्थकों के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के नए घर में विराजमान होने के अवसर पर स्मृति ईरानी के आवास पर भंडारे का आयोजन है। इसमें लोकसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। जिलेभर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भंडारे के आयोजन किए जाएंगे। मंदिरों में हवन पूजन के साथ भजन कीर्तन शुरू हो गए हैं।
गौरीगंज के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण समारोह की व्यवस्था संघ से जुड़े ज्ञान सिंह ने संभाल रखी है। बाकी सिद्धपीठ कालिकन धाम, देवीपाटन,अहोरवा भवानी आदि 40 मंदिरों में हवन पूजन के साथ भंडारे की व्यवस्था है। पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने बताया कि अमेठी जनपद भक्तिमय हो गया है। गांव से लेकर शहर तक जयश्री राम के झंडे बैनर पोस्टर नजर आ रहे हैं। अमरेंद्र सिंह पिंटू ने बताया कि एक सप्ताह से मंदिरों की साफ-सफाई में टीम के साथ जुटे हैं। रजिस्ट्रार प्रदीप ओबेरॉय ने बताया कि सरकारी और गैर-सरकारी दफ्तरों में भी सजावट की गई है। निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र और प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि रंग बिरंगी लाइट से कार्यालय को सजाया गया है।