बहराइच: विशेष स्वच्छता अभियान और सैनिटाइजेशन का किया निरीक्षण

गांव में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। सैनिटाइजेशन भी करवाया जा रहा है। सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर ग्राम निगरानी समितियों को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए।

Update: 2021-05-11 07:43 GMT

बहराइच: कोविड संक्रमण काल से निपटने के लिए पंचायत राज विभाग ने भी कमर कस ली है। गांव में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। सैनिटाइजेशन भी करवाया जा रहा है। सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर ग्राम निगरानी समितियों को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए।

कोविड-19 एवं वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान एवं सैनिटाइजेशन कार्यक्रम का जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकांत पांडे ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। विभिन्न विकास खंडों की ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण करते समय सहायक विकास अधिकारी पंचायत मंसाराम यादव उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्राम के समस्त मजरो में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए सैनिटाइजेशन एवं फागिंग की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ग्रामों में गठित निगरानी समिति को तत्काल सक्रिय किया जाए जिससे प्रवासी नागरिकों के चिंहीकरण, संक्रमित पाए व्यक्तियों को होम आइसोलेशन, दवा की किट का वितरण, इंफ्रारेड से तापमान चेकिंग सुनिश्चित की जा सके, जिससे कोरोना महामारी से बचाव हो सके।

Tags:    

Similar News