कानपुर देहात: मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के समर्थकों ने गाइडलाइंस की उड़ाई धज्जियां

कानपुर देहात में कहीं पर भी सोशल डिस्टेशिंग का पालन होता नजर नहीं आया। प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल पर भीड लगाए नजर आए। कडे सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 गाइड पालन कराने वाले नहीं दिखे।

Update: 2021-05-02 12:45 GMT

कानपुर देहात: जिले में मतगणना के दौरान भारी संख्या में समर्थक मतगणना स्थलों पर पहुंचे जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया कोरोना महामारी को लेकर राज्य में हडकंप मचा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने कडी शर्तो के साथ पंचायतचुनाव में मतगणना कराने के निर्देश दिए थे लेकिन रविवार को मतगणना शुरू हुई

कानपुर देहात में कहीं पर भी सोशल डिस्टेशिंग का पालन होता नजर नहीं आया। प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल पर भीड लगाए नजर आए। कडे सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 गाइड पालन कराने वाले नहीं दिखे। कानपुर देहात के मतगणना केंद्रों की बात करें तो राजपुर ब्लाक के बुधौली मतगणना केद्रं में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी और उनके समर्थक कार और ट्रैक्टर से लदकर पहुंच गए थे

इसके अलावा कानपुर देहात के मलासा,संदलपुर, अकबरपुर आदि मतदान केंद्रों में जमकर सोशल डिस्टैशिंग की धज्जियां उडी। डीएम जितेंद्र कुमार सिंह, एसपी केशव चैधरी ने मतगणना केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत भी दी कि भीड न लगने पाए लेकिन अधिकारियों के जाते ही भीड बेकाबू होकर घूमते नजर आए। पुलिस ने कई स्थानों पर लाठियां पटककर लोगों को तितर-बितर किय। फोर्स जाते ही मतदान केंद्रों के पास प्रत्याशियों के समर्थक भारी संख्या में जमा रहे करोना का किसी प्रकार का डर लोगों में नहीं दिखा।

Tags:    

Similar News