रायबरेली में गंदे नाले में मिली लाश, स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी पर लगा हत्या का आरोप

ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दो दिन पूर्व आठ मार्च को जमालपुर माफी के पास गंदे नाले में औंधे मुंह एक युवक का शव मिला था।;

Update: 2023-03-10 07:27 GMT

रायबरेली। जनपद की ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र स्थित नंदलाल रेस्टोरेंट में होली के त्योहार वाले दिन विवाद में हुई वेटर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। वेटर की हत्या का आरोप स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबियों पर लगा है। पुलिस ने पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के वाहन को बरामद किया है। 

ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम ने शुक्रवार को बताया कि दो दिन पूर्व आठ मार्च को जमालपुर माफी के पास गंदे नाले में औंधे मुंह एक युवक का शव मिला था। उसकी शिनाख्त हरचंदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले संजय कश्यप के रूप में हुई। वह नंदलाल रेस्टोरेंट में वेटर का कार्य करता था।जांच के दौरान पता चला कि नशे की हालत में हुए विवाद में रेस्टोरेंट के तीन अन्य वेटरों के साथ मिलकर दीपू मौर्य, संतोष चौरसिया ने उसकी हत्या की थी। उसके बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश मौर्या के वाहन से शव को गंदा नाला में फेंका गया था। पुलिस ने सभी के विरुद्ध हत्या और अपराध छिपाने का मामला दर्ज किया है। इसी के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस के मुताबिक जांच में यह भी पता चला है कि अभियुक्त दीपू मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्या का बेहद करीबी है और ऊंचाहार नगर पंचायत में मनोनीत सभासद रह चुका है। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व स्वामी प्रसाद मौर्या के दूसरे करीबी राकेश मौर्या के वाहन को बरामद किया है।

Tags:    

Similar News