झांसी। महानगर में गुरुवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की पहूज नहर में साड़ी-चूड़ी पहने एक युवक की लाश मिली है। नहर में महज एक फीट पानी था। युवक घर से बुधवार रात को एक जन्मदिन पार्टी में गया था। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा और गुरुवार सुबह उसकी लाश मिली। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा।
शादी-समारोह में नांचता-गाता था
मृतक की पहचान हरि झा (50) पुत्र प्रताप झा के रूप में हुई है। मूलरूप से पिछोर के घटवरा गांव निवासी हरि झा करीब 35 सालों से प्रेम नगर के सुम्मेर नगर में रहता था। मृतक के भाई ओमकार झा ने बताया कि हरि झा शादी समारोह में नांचने-गाने का काम करता था। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मैं उसके कमरे पर गया तो बोला कि आज पार्टी में जाना है, मेरा खाना मत बनाना। इसके बाद वह एक जन्म दिन पार्टी में चला गया। वहां महिलाओं के कपड़े पहनकर डांस किया और शराब भी पी ली। मैं भी पार्टी में गया था तो रात 10 बजे घर आ गया। हरि रुक गया था।
सुबह मिली लाश, थैले में थे लेडीज कपड़े
रात को हरि झा घर पर नहीं आया तो भाई ने सोचा कि वो पार्टी में ही रुक गया होगा। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे लोग प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पहुंच नहर के पास टहल रहे थे। तब उनको नहर में एक लाश दिखी। उसने साड़ी-चूड़ी पहन रखी थी। इससे लोगों को लगा कि लाश किसी महिला की है। लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल में लाश युवक की मिली। इसके बाद उसके घरवालों को सूचना दी गई। तब परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। काफी भीड़ भी जुट गई।
पोस्टमॉर्टम में पता चलेगा मौत का कारण
हरि झा की मौत के बाद परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। हरि की करीब 38 साल पहले शादी हुई थी। लेकिन, शादी के 3 साल बाद ही पत्नी की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद हरि झा ने लेडीज के वेश में नाचने का काम शुरू कर दिया था। भाई का कहना है कि उसे कई बार समझाया कि लेडीज बनकर नाचने का काम मत करो, लेकिन वो नहीं माना।
इनका कहना है
मामले में प्रेमनगर थाना प्रभारी आनंद सिंह का कहना है कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम में ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।