बहराइच: चुनाव में बांटने हेतु ले जा रहे थे शराब, प्रधान प्रत्याशी पुत्र समेत 3 गिरफ्तार

पकड़े गए लोगों के पास से भारी मात्रा में शराब, कार व बाइक बरामद हुई। बरामद कार पर पुलिस लिखा था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।;

Update: 2021-04-28 15:42 GMT

बहराइच: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओ को शराब बांटने के लिए खरीद कर ले जाते समय प्रधान प्रत्याशी पुत्र समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के पास से भारी मात्रा में शराब, कार व बाइक बरामद हुई। बरामद कार पर पुलिस लिखा था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चौथे चरण में प्रस्तावित है। चुनाव में वोटरों को शराब बांटने के लिए देशी शराब बड़े पैमाने पर खरीदी जा रही है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी सुजाता सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है। देहात कोतवाल प्रेमपाल सिंह दलबल के साथ पानीटंकी चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक पुलिस लिखी कार आती हुई दिखाई पड़ी।

देहात कोतवाल को शक हुआ तो उन्होनें गाड़ी को रूकने का इशारा किया। पुलिस का इशारा देख वह भागने लगा। इस पर बैरीकेटिंग कर गाड़ी को रोका गया। गाड़ी चेकिंग के दौरान तीन बोरी में 164 शीशी देशी शराब बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरदी थाना क्षेत्र के नथुआपुर गांव निवासी संजय शुक्ला के रूप में हुई।

वहीं दूसरी ओर टिकोरा मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका गया। तलाशी के दौरान 134 शीशी देशी शराब बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान रामगांव थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी माधव व राजितराम के रूप में हुई।

देहात कोतवाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजितराम के पिता रामकिशोर प्रधानी का चुनाव लड़ रहे है। दोनों जगहों से पकड़े गए शराब चुनाव में बांटने के लिए ले जाया जा रहा था। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News