स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ियों को बांटे गए ट्रैकसूट

डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन व विद्या मंदिर-98 के प्रयासों की हो रही सराहना;

Update: 2021-12-25 13:13 GMT

बांदा। सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन व विद्या मंदिर-98 के तत्वावधान में फुटबॉल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित किए गए। स्पोर्ट्स स्टेडियम बांदा में डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में निश्शुल्क फुटबाल प्रशिक्षण शिविर कुछ माह से संचालित है। खिलाड़ियों को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित कराया जा रहा है। उदीयमान खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें किट, फुटबॉल शू इत्यादि वितरित किए गए।

सर्दियों के मौसम को देखते हुए फुटबॉल खिलाड़ियों को आधा सैकड़ा से अधिक ट्रैक सूट वितरित किए गए। खिलाड़ियों के लिए ट्रैक सूट विद्या मंदिर-98 समूह द्वारा वितरित किए गए। विद्या मंदिर 98 समूह विद्या मंदिर में 1993 से 1998 बैच के विद्यार्थियों का एक समूह है इस समूह में सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स, रक्षा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी , व्यवसायी, अध्यापक, केंद्रीय कर्मचारी आदि सम्मिलित हैं। सर्वस्य की भावना से ओत-प्रोत यह समूह शिक्षा एवं खेल के लिए जनपद में काफी समय से प्रयासरत है। इसी क्रम में इस समूह के द्वारा फुटबॉल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने को प्रोत्साहित किया। इस दौरान परिषदीय शिक्षक नीरज द्विवेदी, व्यवसायी पंकज त्रिपाठी, अधिवक्ता अजय पांडेय ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। कैंप के प्रशिक्षक पुलकित त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कौशल त्रिपाठी ने विद्या मंदिर-98 समूह का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पुलकित त्रिपाठी, शैलेंंद्र, अभिषेक, रवि, अमन, अभय, तनिष्क, मनीष, दुर्गेश, आयुष, हिमांशु, जयंती, अंकुश, आशुतोष, सूर्यांश, करण, दिव्यांशु, राहुल, विकास, आभास आदि खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित किए गए।

Tags:    

Similar News