झांसी। बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार भाइयों को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक से उछलकर दूर गिरी बहन बाल-बाल बच गई। तीनों एरच दरगाह में चादर चढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में पूंछ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव के पास ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक बाइक को घसीटते हुए ले गया। ट्रक के पहिए दोनों भाइयों के ऊपर से निकल जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल बहन को मोंठ सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइक को घसीटते ले गया ट्रक
बड़ागांव कस्बे के हरगोविंद जोशी ने बताया कि एरच की दरगाह में हर माह चादर चढ़ाने के लिए जाते हैं। सोमवार दोपहर को मेरा बेटा धर्मेंद्र (14), मेरा भांजा करण (16) और करण की बहन प्रियंका (18) बाइक से दरगाह गए थे। बाइक करण चला रहा था। तीनों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और फिर घर लौट रहे थे। जब वे पूंछ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में धर्मेंद्र और करण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टक्कर के बाद प्रियंका दूर जा गिरी, इससे उसका बचाव हो गया।
हादसे की सूचना पर रोते बिलखते पहुंचे परिजन
हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर मोंठ और पूंछ पुलिस पहुंच गई। घायल प्रियंका को मोंठ सीएचसी पहुंचाया गया। प्रियंका से परिजनों का नंबर लेकर हादसे की सूचना दी गई। इसके बाद परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। अब पुलिस पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।
घर से निकलते ही बाइक गिरी, फिर भी नहीं माने
हादसे के बाद नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने का मुद्दा फिर गरमा गया। मोहल्ले वालों का कहना है कि जब दोनों नाबालिग भाई बाइक लेकर निकले तो घर से थोड़ी आगे ही संतुलन बिगड़ने पर बाइक गिर गई थी। इसके बाद भी दोनों किशोर नहीं माने। वे बाइक उठाकर एरच के लिए निकल पड़े। हादसे के बाद अब लोग यही कह रहे हैं कि अगर किशोर मान जाते तो ये हादसा न होता।
दोनों किशोर पढ़ते थे
धर्मेंद्र 6वीं कक्षा में पढ़ता था, जबकि करण आठवीं कक्षा में पढ़ता था। तीन भाई-बहनों में धर्मेंद्र दूसरे नंबर का था। उसकी बड़ी बहन कविता (15) और छोटा भाई कृष्णा (10) पढ़ते हैं। जबकि 5 भाई-बहनों में करण सबसे छोटा था। उसकी सबसे बड़ी बहन रोशनी की शादी हो चुकी है। जबकि कुंती, अरुण और प्रियंका अविवाहित हैं। धर्मेंद्र के पिता एक विधायक की गाड़ी चलाते हैं, जबकि करण के पिता खेतीबाड़ी करते हैं।
इनका कहना है
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी का कहना है कि ट्रक और बाइक की टक्कर में दो किशोरों की मौत हुई है। जबकि उनकी बहन घायल है। पंचनामा भरकर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।