रेमेडेसिविर को लेकर वाराणसी प्रशासन सख्त, बिना आवश्यकता लिखने वालों पर होगी कार्रवाई

Update: 2021-04-25 10:08 GMT

वाराणसी।  देश में जारी कोरोना कहरा के बीच जीवनदायिनी मानी जा रही दवा रेमेडेसिविर को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।  निजी अस्पतालों और डॉक्टरों द्वारा मरीजों के अटेंडरों को रेमेडेसिविर लाने के लिए पर्चा दिया जा रहा है।  जिसकी तलाश में अटेंडर परेशान घूम रहें है। दवा की मांग बढ़ने के साथ ही कालाबाजारी  भी बढ़ गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रूख अपना लिया है। 

कलेक्टर कौशल राज शर्मा ने कल शनिवार को हुई प्रेसवार्ता में कहा बिना जांच के डॉक्टर इसे न लिखें। गंभीर मामलों को छोड़कर कोई भी इसे लिखता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा की बिना जांच और आवश्यकता के यदि किसी डॉक्टर ने रेमेडेसिविर दवा लिखी। उसका पर्चा हमें मिल गया तो उस डॉक्टर के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होगी। ऐसे डॉक्टर्स का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News