झांसी। झांसी में एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह काम के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है। निवासी युवक द्वारा चेक दिए जाने पर लेखपाल बोल रहा है की रिश्वत चेक में नहीं कैश ली जाती है। पैसा एडीएम तक पहुंचाने का जिक्र कर रहां है।वीडियो सामने आने के बाद लेखपाल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
एडवांस मांग रहा था -
जानकारी के अनुसार, नयागांव निवासी जितेंद्र राय ने जमीन से संबंधित कार्य के लिए सदर तहसील में आवेदन किया था। जिसके लिए लेखपाल संदीप कुमार गौर ने जितेंद्र से रिश्वत डिमांड कर दी। उसने जितेंद्र से 50 प्रतिशत एडवांस औैर 50 प्रतिशत काम होने के बाद रूपए देने की बात कहने लगा। जिसका जितेंद्र ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एसडीएम ने लेखपाल संदीप को सस्पेंड कर दिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वायरल वीडियो में हुई बातचीत -
लेखपाल: कम से कम 50 प्रतिशत रुपए एडवांस लगेंगे।
पीड़ित: आप चेक ले लो, कैश नहीं है।
लेखपाल: चेक का क्या करेंगे। रिश्वत थोड़ी न चेक में जाती है, रिश्वत तो कैश में जाती है।
पीड़ित: बात पैसों की है।
लेखपाल: हमें तो 50 प्रतिशत रुपए दे दो। 50 प्रतिशत पर हम काम कर देंगे।
पीड़ित: बात करेंगे घर पर। लेकिन हमें बताया था कि आदेश मिलने बाद पैसा देना है।
लेखपाल: अरे ऐसा नहीं है। हम आज गए और एडीएम साहब मिल गए तो हम तुम्हे चिरगांव से थोड़ी बुलाएंगे कि पैसा दो, साहब को देना है। हमें पैसों की व्यवस्था रखनी पड़ती है, कौन दिन कौन मिल रहा है, आदेश हो रहा है तो हमें हाल के हाल निपटाना होता है।