सीतापुर: आज मतदाता बनेगें विधाता, पेटियों में बंद होगा प्रत्याशियों का भाग्य
आज गांव की सरकार बनाने के लिए जिले के 4980 बूथों पर मतदान होगा। 19 ब्लाकों से निर्धारित पोलिंग रवानगी स्थलों से सभी बूथों के लिए मतदानकर्मी रवाना हुए।
सीतापुर (राहुल मिश्रा) : 'सर मेेरा बच्चा बहुत छोटा है, मेरी तबीयत बहुत खराब है मेरे जगह किसी अन्य को ड्यूटी करने भेज दो।' कोरोना के भय से कुछ ऐसी ही गुजारिश करते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कर्मचारी करते नजर आए। आज गांव की सरकार बनाने के लिए जिले के 4980 बूथों पर मतदान होगा। 19 ब्लाकों से निर्धारित पोलिंग रवानगी स्थलों से सभी बूथों के लिए मतदानकर्मी रवाना हुए।
कोरोना महामारी के भय व अव्यवस्थाओं के बीच सुबह आठ बजे से ही बुधवार को मतदानकर्मी अपनी चुनाव ड्यूटी करने के लिए निर्धारित स्थलों पर पहुचना शुरु हो गए थे। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों को रवाना होने के लिए सुबह से ही मतदानकर्मी ब्लाक पर अपने अपने वाहनों से पहुंचते दिखाई दिए। रवागनी स्थलों पर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। यहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली किसी भी जगह कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना नहीं हुई थी। बता दें कि शासन ने निर्देश जारी किया था कि प्रत्येक मतदानकर्मी को फेस शील्ड, सेनेटाइजर आदि कोरोना से बचाव के लिए किट प्रदान की जाएंगी पर ऐसा भी नहीं हो सका।
पोलिंग पार्टी रवाना होने के अंतिम समय तक कर्मचारी अपनी ड्यूटी कटवाने का प्रयास करते रहे। कई मतदानकर्मियों की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव लेकर उनके परिजन रवानगी स्थल पर पहुचें जिनके स्थान पर रिर्जव कर्मचारियों को चुनाव संम्पन्न कराने के लिए भेजा गया। इस बीच भारी पुलिस और प्रशासनिक अमला मुस्तैद दिखाई दिया।
आज करीब 30 लाख 65 हजार मतदाता 1596 गावों की सरकार चुनेगें। यह मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेगे। सभी 19 विकास खण्डो पर निर्धारित स्थलों पर सुबह आठ बजे से मतदानकर्मी पहुंचकर अपनी ड्यूटी की जानकारी प्राप्त करना शुरु कर दिए थे। इस दौरान मतदानकर्मियों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि कोविड प्रोटोकाल के सारे नियम हवा हवाई हो गए। मतदानकर्मियों काउटंरो पर ऐसा एकत्रित हुए कि जिन्हे नियत्रिंत करने के लिए अधिकारी लाउडस्पीकर से एनांउस करते रहे लेकिन कर्मचारियों पर कोई असर नही दिखाई दिया। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।
कोरोना संक्रमित सैकड़ो कर्मचारी ड्यूटी पर नही पहुंचे। जिला मतदानकार्मिक अधिकारी राकेश पाण्डेय ने बताया बगैर सूचना जो कर्मचारी अनुपस्थित रहे उनके विरुद्ध एफआईआर कराई जाएगी। इनके स्थानों पर रिर्जव कर्मचारी मतदान कराने के लिए भेजे गए है। देर शाम तक मतदान केन्द्रो पर मतदान कर्मी पहुचें।
बेहटा संवाददाता के अनुसार- मतदान कर्मियों को के0पी0 एस महा विद्यालय तंबौर से रवाना किया गया। बताये चले विकास खण्ड बेहटा में 94 ग्राम पंचायतो के चुनाव में 96 मतदेय स्थल व257 बूथों पर मतदान होना है।जबकि इस विकास खण्ड 5 बड़ी बड़ी ग्राम पंचायते हैं।जिसमे शेखना पुर,भदफर व चंदवासोत थाना कोतवाली लहरपुर के क्षेत्र में हैं, तो गड़ौस ग्राम पंचायत थाना क्षेत्र सकरन की हैवही रिहार ग्राम पंचायत थाना तंबौर क्षेत्र की हैं। उक्त सभी ग्राम पंचायते अति संवेदनशील की श्रेणी की है, वही बेहटा, अकबरपुर,देवडेडीह, मानपुर मल्लापुर,सुरेपरा थाना रेवसा,खैरी पट्टी,रमवापुर,औरंगाबाद,सुलतानापुर पुर आदि कई अन्य ग्राम पंचायतें सम्वेदनशील होने से पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है।
निजी वाहनों से मतदान केन्द्र पहुचें कर्मचारी
मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्रो तक ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था थी लेकिन कोरोना के भय से अधिकतर मतदानकर्मी अपने वाहनों से मतदान केन्द्रो पर पहुचें। मतदानकर्मियों ने खुद कोरोना बचने का प्रयास करते रहे। वह जिन मतदान केन्द्रो ड्यूटी लगी थी वहां पहुंचकर सबसे पहले सेनेटाइजेशन कराया।
कही सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट नदारत तो कही पीठासीन अधिकारी
कोरोना महामारी का असर पंचायत चुनाव पर जमकर दिखाई दे रहा है। मतदानकर्मियों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन को काफी मेहनत करना पड़ा। कही सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट नही आए तो कही पीठासीन अधिकारी गायब दिखाई दिया।
कई स्थानो पर पीठासीन अधिकारी का काम मतदान अधिकारी प्रथम को दिया गया। परसेण्डी विकास खण्ड के रवानगी स्थल पर निरीक्षण करने पहुचें मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने सहायक निवार्चन अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड के नियमों का पालन करे। इसके साथ ही जहा पर कर्मचारी नही दिखाई दिए वहां पर कर्मचारियों की व्यवस्था कराई।
पल पल पर नजर रखे रहे डीएम एसपी
डीएम विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह द्वारा संयुक्त रूप से रवागनी स्थलों का पल पल पर नजर बनाए रखे। स्वयं डीएम एसपी खैराबाद में पोलिंग पार्टी रवाना करने हेतु निर्धारित स्थल पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, सिधौली में पोलिंग पार्टी रवाना करने हेतु निर्धारित स्थल गांधी डिग्री कालेज, संदना में पोलिंग पार्टी रवाना करने हेतु निर्धारित स्थल रामेश्वर दयाल रामकिशोर मिश्र महाविद्यालय एवं मछरेहटा में पोलिंग पार्टी रवाना करने हेतु निर्धारित स्थल जयनरायन इंटर कालेज का भ्रमण किया गया और निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान विभिन्न स्थलों पर शासन द्वारा नामित किए गए प्रेक्षक जावेद अख्तर ने वहां की व्यवस्थाएं देखीं।
प्रेक्षक का संपर्क सूत्र जारी
एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) विनय कुमार पाठक ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार जावेद अख्तर, वन संरक्षक, बरेली वृत्त को जनपद सीतापुर के मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षक के पद पर तैनात किया गया है। प्रेक्षक प्रत्याशियों व आम जनता से मिलने हेतु लोक निर्माण विभाग अतिथिगृह कक्ष संख्या-1 में समय -पूर्वान्ह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक मौजूद रहेंगे। इसी के साथ उनके दूरभाष -05862-298631 व मोबाइल नं0 -7307419211 से भी संपर्क किया जा सकता है।
सुबह सात बजे से होगा मतदान, आई डी साथ लेकर जाएं
गुरुवार केा सुबह सात बजे से मतदान केन्द्रो पर मतदान शुरु हो जाएगा। मतदाताओं को वोटर पर्ची के साथ ही फोटो वाली आई भी साथ लेकर जाना होगा। डीपीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के पास वोटर आई डी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल, शस्त्र लाइसेंस में कोई एक आई डी होना जरुरी है। इसके अलावा फोटो वाली अन्य विधिक रुप से मान्य आईडी मान्य होगी। जिसे पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
यह है आंकडे
जिले में 19 ब्लाकों में 1599 ग्राम पंचायतें है
1596 ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव
तीन ग्राम सभाओं का कार्यकाल अभी अधूरा है
79 जिला पचांयत व 1978 बीडीसी वार्ड है
जिले में 20204 ग्राम पंचायत सदस्य पद है
30लाख 65 हजार मतदाता करेगें मताधिकार का प्रयोग
1858 मतदान केन्द्र व 4980 मतदेय स्थल बनाए गए है
19 जोन व 219 सेक्टर बनाए गए है
जिले के सभी मतदान केन्द्रो पर सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो जाएगा। सभी जनपदवासी आईडी कार्ड के साथ मतदान केन्द्रो पर जाकर कोविड के नियमों का पालन कर मतदान करे। शाम पांच बजे तक मतदान होगा। किसी भी समस्या होने पर कंट्रोल रुम में अपनी शिकायत दर्ज कराए।
वर्जन:
सभी मतदाता शांतिपूर्वक से बगैर किसी लालच के मतदान करे। किसी भी विवाद की स्थिति न उत्पन्न करे। किसी प्रकार की समस्या आती है तो सम्बन्धित क्षेत्रों के थानाध्यक्ष, सीओ व उच्च अधिकारी तथा कंट्रोल रुम में अपनी शिकायत दर्ज कराए।-आर पी सिंह, पुलिस अधीक्षक, सीतापुर
अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
पंचायत चुनाव के एक दिन पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने डोर टू डोर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थक मतदाताओं को चुनाव चिन्ह याद कराते नजर आए।
पूरी रात प्रत्याशी मतदाताओं की चैखट पर दस्तक देते रहे कोई मतदान पर्ची के साथ अपना चुनाव चिन्ह तो कोई मतदाताओं के पैर पकड़ कर मिन्नते करते नजर आए। पूरी रात अधिकारियों के फोन पर शिकायते दर्ज कराते प्रत्याशी नजर आए। कही से शराब बाटनें तो कही से पैसा बाटनें की शिकायते आती रही।