सीतापुर: प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद, दो मई को होगी मतगणना

गुरुवार को जिले की सभी 19 ब्लाकों की 1595 ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदाता कोरोना महामारी को मात देते हुए लाइन में लगकर मतदान करना शुरु कर दिया था। मतदान शुरु होते ही छुटपुट शिकायतें कंट्रोल रुम में आना शुरू हो गई थी।;

Update: 2021-04-29 14:43 GMT

सीतापुर (राहुल मिश्र): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 23 हजार 857 पदो के प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई, जिसका फैसला 2 मई का आएगा। गांव की सरकार चुनने के लिए गुरुवार को जिले की सभी 19 ब्लाकों की 1595 ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदाता कोरोना महामारी को मात देते हुए लाइन में लगकर मतदान करना शुरु कर दिया था। मतदान शुरु होते ही छुटपुट शिकायतें कंट्रोल रुम में आना शुरू हो गई थी।

सुबह मतदान फीका दिखाई दिया पारा चढ़ते चढते ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। कई जगह प्रत्याशियों व समर्थकों के मारपीट की भी सूचना मिली, दो मतदान केन्द्रो पर प्रत्याशियों ने मतपेटी में पानी डाल दिया जिसकी सूचना मिलते ही आला अफसर मौके पर पहुंचकर मतपेटिया बदलाकर पुनः मतदान शुरु कराया। प्रेक्षक जावेद खान, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, एसपी आरपी सिंह, अपर जिलाधिकारी विनय पाठक सहित जिले के सभी उपजिलाधिकारी एवं सीओ चुनाव पर पल पल नजर बनाए रखे।

देर शाम तक मतदान चलता रहा कई मतदान केंद्र पर शाम सात बजे तक मतदान चला। देर रात तक सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारियों के मतपेटियों को मतगणना स्थलों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में भारी सुरक्षा में रखाया। जनपद के सभी मतदान केन्द्रो पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। कई पोंलिग स्टेशनों पर देर से मतदान शुरू हुआ।

जिले के तालगांव, महोली, खैराबाद, इमलिया इलाकों में मतदान धीमा होने सहित नाम में गड़बड़ी होने पर मतदान न किए जाने की शिकायतें आती रही। कई मतदाताओं ने कंट्रोल रुम में पोलिंग पार्टी पर वोट न डालने देने की शिकायत की। सुबह नौ बजे तक 10़41 प्रतिशत, 11 बजे 20 प्रतिशत, एक बजे 36.38 प्रतिशत मतदान हुआ जैसे जैसे मौसम का तापमान बढ़ता गया मतदाताओं में जोश बढ़ता गया।

दोपहर बाद वोटर अपने घर से निकलकर मतदान किया। तीन बजे मतदान का प्रतिशत 50 पार कर गया। उधर प्रत्याशी भी मतदाताओं के घर घर जाकर वोट डालने की अपील करते रहे। बिसवां संवाददाता के अनुसार पूरे क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक रहा कहीं-कहीं पर छुटपुट घटनाये हुई अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायतें भी मिली महिलाओं ने भी कतारों में लगकर मतदान किया।

कोविड-19 की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। मतदाता एक दूसरे से सट कर खड़े रहे। जागरूक मतदाताओं ने तो मास्क का प्रयोग किया था। मतदाताओं को वोट दिलाने के लिए बराबर वाहनों का प्रयोग किया गया इस पर किसी प्रकार का प्रतिबंध प्रशासन ने नहीं लगाया इसीलिए मतदान का प्रतिशत भी अधिक रहेगा।

मिश्रिख संवाददाता के अनुसार पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त हुआ। कोरोना महामारी के भयंकर प्रकोप के चलते भी ग्रामीणों ने चुनावों में बढ-चढ कर हिस्सा लिया। कुछ केंद्रों पर वोटिंग थोडी देर से शुरू हुई। डीएम, एसपी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। दोपहर करीब 12 बचे लगभग 30 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी।

मतदान केन्द्रों में मतदाता खुली धूप में खड़े होकर मतदान कर रहे थे। पुलिस की सक्रीयता से क्षेत्र में शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। ग्राम पंचायत इमलिया और मिश्रिख देहात, मुडियारा, जिहुरा, तेलियानी, लश्करपुर में लाइन में लगे मतदाता कोई भी सोसल डिस्टेंस न रखकर एक दूसरे से चिपक कर खडे थे। ज्यादा तर बूथो पर न तो सैनीटाइजर व कोरोना बचाव सम्बन्धी कोई सुविधा नही थी।

गोंदलामऊ संवाददाता के अनुसार ब्लॉक में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोविड नियमों को दरकिनार रखते हुए मतदाताओं ने मतदान किया। सारे पोलिंग बूथों पर पुलिस व्यवस्था शून्य रही। ग्राम पंचायत बरोय व मुडियाकैल में वोटर लिस्ट गड़बड़ होने की सूचना पर एसडीएम व सेक्टर मजिस्ट्रेट को शिकायत की गई पर एसडीएम द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई।

शिकायतकर्ता ग्राम पंचायत मुडियाकैल के प्रत्यासी छोटा ने बताया कि हमको जो ब्लॉक से वोटर लिस्ट मिली हैं। उसमें 1954 वोटर के नाम हैं ओर जो पीठासीन अधिकारी के पास वोटर लिस्ट हैं। उसमें 1887 ही वोटरों के नाम हैं, जिससे वोट डालने गए वोटर वापस भेज दिए जाते है। हमने पीठासीन अधिकारी को ब्लाक से मिली वोटर लिस्ट भी दिखाई पर वोट नही पड़ी। वार्ड संख्या 5 क्षेत्र पंचायत कैमहरा के प्रत्याशी सुमन देवी पाल का बैलेड पेपर से चुनाव चिन्ह कांच का गिलास गायब है। वार्ड संख्या 5 से दो बूथ लगते है। आमाघाट व सरोसा से सरोसा बूथ में मिल रहे बैलेड पेपर से चिन्ह गायब है। वार्ड संख्या 5 में कुल 7 प्रत्याशी हैं। बैलेड पेपर में 6 प्रत्याशियों के ही चुनाव चिन्ह हैं। शाम 5 बजे तक लगभाग 62.02 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

पुलिस का दिखा अमानवीय चेहरा, लगे गंभीर आरोप

मतदान के दौरान मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील करने वाली मित्र पुलिस का कई मतदान केन्द्रो पर अमानवीय चेहरा देखने का मिला। कई पोंलिग स्टेशनों पर तैनात पुलिसकर्मियों पर चुनाव में एक पक्ष का सहयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगे। कोतवाली देहात के प्रभारी ओ पी तिवारी पर महिलाओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी बरसाने का वीडियों भी वायरल हुआ। क्षेत्र के शाहमहोली में महिलाएं लाइन में काफी देर से लगी थी। जिस पर वह पहले मतदान करने की मांग पीठासीन अधिकारी से की वही कई महिला मतदाताओं का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब हो गया। जिसको लेकर मतदाताओ ने विरोध कर दिया।

सूचना पाकर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुचें कोतवाली देहात के प्रभारी ओ पी तिवारी महिलाओं पर जमकर लाठी बरसायी। इसी तरह लहरपुर क्षेत्र व मिश्रिख क्षेत्र में पुलिस पर प्रत्याशियों का सहयोग करने का आरोप लगे।



पूरे दिन आती रहीं शिकायतें

मतदान शुरू होते ही कंट्रोल रुम में शिकायतें आना शुरु हो गई थी। जिन्हे कंट्रोल रुम में तैनात प्रभारी/डीपीआरओ मनोज सिंह व सह प्रभारी एडीपीआरओ इन्द्र नरायन सिंह समबन्धित सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट को फोन कर शिकायतों का निस्तारण करने का निदेंश देते रहे। कंट्रोल रुम में लगभग एक सैकड़ा से अधिक शिकायतें आई।

अधिकारियों ने पल पल रखी नजर

पंचायत चुनाव में अधिकारियों ने पल पल नजर बनाए रखी। चुनाव प्रेक्षक जावेद अख्तर ने खैराबाद के प्राथमिक विद्यालय मुबारक पुर, सरैया चैकी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, एसपी आर पी सिंह ने पोलिंग स्टेशन नेरी,मिश्रिख, पिसावां सहित कोरोना आदि मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने कई मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सदर एसडीएम अमित भट्ट, सीओ सिटी पियूष सिंह सहित सभी तहसीलों के एसडीएम व सीओ अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे।



अव्यवस्थाओं का रहा बोलबाला

मतदान केन्द्रो पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। कई मतदान केन्द्रो के मतदानकर्मियों ने सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल किया। कसमंडा के बहरीमऊ में मतदान केन्द्र पर उजाला व्यवस्था न होने और जहरीले कीडे होने का वीडियों वायरल किया। इसी तरह पिसावां के मथना पोलिंग स्टेशन पर गंदगी का वीडियों कार्मिकों ने वायरल किया। कर्मचारियों ने जमकर भड़ास निकालीं।


दिखा कोरोना का भय


पंचायत चुनाव में जंहा एक तरफ मतदाता कोरोना से भयमुक्त दिखाई दिए वही मतदानकार्मिकों में कोरोना का भय जमकर दिखाई दियां। मतदान कर्मयों ने पीपीई किट पहनकर मतदान कराया। मतदान शुरु होने के अतिंम समय तक मतदानकर्मी बीमार पड़ते रहे। देर रात में कलेक्ट्रेट समेत कई अन्य विभागों के कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया। जिसके बाद चुनाव सम्पन्न हो सका।

चुनाव हुआ रद्द

विकास खण्ड कसमण्डा की भंडिया ग्राम पंचायत के प्रत्याशी सिकंदर जंहा की मृत्यु बुधावार देर रात को हो जाने के कारण जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने चुनाव को रद्द कर दिया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी/डीपीओ राज कपूर ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार प्रधान पद के प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया है। अब तीस अप्रैल को नामाकंन, उसी दिन नामाकंन पत्रों की जांच, 1 मई को नाम वापसी, तथा प्रतीक चिन्ह आवंटन, नौ मई को मतदान व 11 मई को मतगणना होगी।

तहसील प्रशासन की लापरवाही से हुए विवाद


तहसील प्रशासन की लापरवाही के चलते कई पोंलिग स्टेशनों पर विवाद का मामला सामने आया। सर्वाधिक मामले सदर तहसील में आए जहंा मतदाताओं के नाम सूची से गायब मिले जिसके चलते कई मतदान केन्द्रो पर विवाद हुआ। कई प्रत्याशियों ने तहसील में वोटर लिस्ट का कार्य देख रहे पुनीत कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। कई ग्राम पंचायतों में सैकड़ों मतदाताओं के नाम गायब मिले।

नया जोश पहली बार बनाएगा गांव की सरकार

सरकार चाहें गांव की हो या शहर की नए जोश को हमेशा हर सरकार हर प्रत्याशी प्राथमिकता पर रखता है, क्योंकि वह जनता है कि नए वोटर ही उसकी बात को बेहतर तरीके से समझने का काम करेंगें। इसी के चलते लोकभारती के साथ पहली बार अपने मत प्रयोग करने आए कुछ नए वोटरों से उनकी राय जानी।

21 वर्षीय निष्ठा ने कहा कि वह काफी उत्साहित हैं कि उन्हें गांव की सरकार चुनने का मौका मिला वह चाहती हैं कि गांव का प्रधान ऐसा हो जो शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दे ताकि उनका गांव काफी तरक्की कर सके। 22 वर्षीय बीए की छात्रा अनीशा ने कहा कि जैसे वह ऐसा जनप्रतिनिधि चाहती हैं जो गांव की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करे ताकि पूरे क्षेत्र का विकास हो सके।

पहली बार मतदान करने वाले वि.खं. खैराबाद के ग्रा.पं. दारानगर मधवापुर निवासी संदीप कुमार ने बताया कि मैं चाहता हूं कि मेरे गांव का प्रधान शिक्षित व विकास की सोंच रखने वाला हो। 21 वर्ष की लक्ष्मी ने कहा कि वह काफी उत्साहित हैं कि उन्हें अपने मत का प्रयोग करने का मौका मिला इसके लिए वह शहर से गांव आईं हैं, वह चाहती हैं कि गांव का प्रधान ऐसा हो जो ग्रामीणों के सुखदुख का साथी हो।

दिव्यांग मतदाताओं में दिखा गजब का जोश

जिले भर में जहां लगभग 60 प्रतिशत के ऊपर वोटिंग हुईं उसमें कुछ दिव्यांग मतदाताओं में भी गजब का जोश देखने को मिला, रामकोट क्षेत्र के एक बूथ पर गंगाराम रिक्शे से वोट डालने आए वहीं एक दिव्यांग महिला तो बिना किसी सवारी के बिना किसी सुविधा के वोट डालने आई।

कहीं चले लाठी डंडे, कहीं फायरिंग, तो कहीं मतपेटियों में डाल दिया पानी

जिले में पुलिस और प्रशासनिक अमला तो तैनात रहा लेकिन पूरी व्यवस्था पर कई जगह हुई हिंसा ने पानी फेर दिया। सुबह सबसे पहले खबर आई कि तालगांव थाना क्षेत्र में समैसा गांव के बूथ पर एक प्रत्याशी के द्वारा मतदान पेटी में प्रांगण में लाकर उसमें पानी डाल दिया गया जानकारी पर प्राप्त हुआ कि समैसा गांव का मजरा उदयभानपुर है, जहां पर एक प्रत्याशी के समर्थक के द्वारा मतपेटी पानी इसलिए डाल दिया गया क्योंकि बूथ नं. 138 पर वार्ड सं. 9 की सूची नदारद थी जिससे ग्रामीण भड़क उठे। फिर मत पेटियों में पानी डाल दिया गया। पेटियां लेकर भागने की कोशिश भी हुई। इस दौरान पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी हुई। मौके पर एसडीएम व सीओ लहरपुर यादवेंद्र यादव पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित कर सूची मंगवाई गई फिर पानी डाली गई पेटी को किनारे रख कर दोबारा मतदान कराया गया।

एलिया ब्लॉक के शेखापुर हथुरी गांव के मतदान केंद्र पर अभिकर्ता के बीच मारपीट के बाद हवाई फायरिंग होने का मामला सामने आया। साथ ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। दरअसल यहां भी मतदाताओं का आरोप था कि उनका वोट काट दिया गया। जहां मौके पर एसडीएम महोली और सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया, जिसके ग्रामीणों ने बताया कि वहां मारपीट हुई और हवाई फायरिंग भी हुई।

हालांकि थानाध्यक्ष करुणेश सिंह ने मतदान बूथ पर फायरिंग होने से इंकार किया है उनका कहना था कि फायरिंग की आवाज तो उनको सुनाई दी थी लेकिन फायरिंग कहां हुई यह उनकी जानकारी में नहीं था। कोतवाली देहात इलाके में पड़ने वाले नरसोही पोलिंग बूथ पर भी वोटिंग के दौरान ग्रामीणों में जमकर लाठियां चलीं यहां भी वही आरोप था कि वोटिंग लिस्ट से नाम काट दिया गया है। जिसके बाद एसडीएम सदर अमित भट्ट व सीओ सिटी पियूष कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराते हुए फिर से मतदान शुरु कराया गया।

महोली के सिंघौडा में नाबालिगों द्वारा वोट डालने की बात पर दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने सामने आ गए जिसके बाद तीसरा प्रत्याशी भी इसी लड़ाई में कूद पड़ा स्थानीय लोगों ने बताया कि जमकर मारपीट हुई जिसके बाद हवाई फायरिंग भी हुई जिसकी पुष्टि पुलिस विभाग ने नही की पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को थाना लाया गया। इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News