काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में शामिल होंगे अमित शाह, कर सकते हैं बैठक

गृहमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू की;

Update: 2022-12-13 07:01 GMT

वाराणसी। गृहमंत्री अमित शाह 16 दिसम्बर को वाराणसी आयेंगे। गृहमंत्री शहर में प्रवास के दौरान काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में शामिल होंगे। उनके साथ केन्द्रीय पर्यटन मंत्री भी समारोह के साक्षी बनेंगे। माना जा रहा है कि काशी में मौजूदगी के दौरान गृहमंत्री निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के प्रदेश और काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों से जानकारी लेंगे। चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।

भाजपा की क्षेत्रीय इकाई उनकी बैठक को लेकर तैयारी में जुट गई है। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव ने गृहमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को मंडल स्तर की बैठक भी बुलाई है। इसमें 14 दिसम्बर को जिले के 21 तथा महानगर के 13 मंडलों में बैठकें होंगी। इसमें हर बूथ से कम से कम पांच कार्यकर्ताओं को आने को कहा गया है। इन बैठकों में मंडल प्रभारी, पालक तथा महानगर के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।

काशी क्षेत्र के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि काशी की गरिमा के अनुरूप जिस प्रकार काशी तमिल संगमम् के उद्घाटन सत्र में काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाया, उसी प्रकार 16 दिसम्बर के समापन सत्र को भी यादगार बनाना है।

Tags:    

Similar News