ज्ञानवापी परिसर में ASI का सर्वे जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
माना जा रहा है कि टीम ने परिसर के नींव से लेकर निर्माण तक के सभी बिंदुओं को ट्रोपोग्राफी शीट पर उतार लिया है।
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को लगातार आठवें दिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम का वैेज्ञानिक सर्वे चल रहा है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर एएसआई टीम ज्ञानवापी परिसर में सुबह निर्धारित समय पर पहुंची। टीम परिसर में सर्वे में अत्याधुनिक मशीनों का प्रयोग करने के साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ थ्रीडी मैपिंग भी कर रही है। तैयार किए गए नक्शे के आधार पर मापजोख को डिजिटल नक्शे में दर्ज किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि टीम ने परिसर के नींव से लेकर निर्माण तक के सभी बिंदुओं को ट्रोपोग्राफी शीट पर उतार लिया है। सर्वे दोपहर 12.30 बजे लंच और जुमे की नमाज के लिए रोका गया। इसके बाद अपराह्न 2.30 बजे से दोबारा शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। उधर, जुमे की नमाज को देखते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में पुलिस अफसर सतर्क दिखे। संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ. के.एजिलरसन के नेतृत्व में पुलिस अफसरों ने फोर्स के साथ मैदागिन से काशी विश्वनाथ मंदिर, बांसफाटक होते हुए गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट, सरस्वती फाटक के अंदर तक पैदल गश्त किया। इस दौरान जगह-जगह तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफ किया गया। सोशल मीडिया से लेकर शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पुलिस निगरानी कर रही है।