ज्ञानवापी परिसर में चौथे दिन सर्वे पूरा, गुंबद के ऊपर सीढ़ियां-कलश मिले
सर्वे टीम के 30 सदस्य आज तीनों गुंबद की 3D इमेजिंग और मैंपिग करेंगे।;
चौथे दिन सर्वे प्रक्रिया पूरी होने के बाद वादी हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि एएसआई टीम मेहनत से काम कर रही है, कुछ भी नहीं छिपेगा। मसाजिद कमेटी भी सहयोग कर रही है। परिसर में हर जगह मशीन लगाकर काम हो रहा है। सारे साक्ष्य रिपोर्ट से मिलेंगे।
गुंबद के ऊपर सीढ़ियां हैं, कलश
उन्होंने बताया कि परिसर के गुंबद पर सर्वे का कार्य आज भी जारी रहा। गुंबद के ऊपर सीढ़ियां हैं, कलश रखे हैं। पश्चिमी द्वार पर मशीन लगाकर टीम लेखा-जोखा कागज पर तैयार कर रही है। उधर, एएसआई टीम के सर्वे को लेकर हो रहे बयानबाजी पर मुस्लिम पक्ष ने नाराजगी जताई है। वहीं, एएसआई टीम के अफसरों ने भी इस मामले में संयम बरतने की सलाह दी है। टीम के अफसरों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सर्वे की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सख्ती बरतने की मांग की है। टीम का मानना है कि सर्वे की गोपनीयता के लिए शपथ पत्र अदालत में दिया गया है। ऐसे में बयानबाजी से परेशानी बढ़ेगी।
3D इमेजिंग और मैंपिग करेंगे-
सर्वे टीम के 30 सदस्य आज तीनों गुंबद की 3D इमेजिंग और मैंपिग करेंगे। डिजिटल नक्शे में फोटोग्राफ को शामिल करेंगे। 58 सदस्यीय ASI की टीम के साथ वादी-प्रतिवादी और दोनों पक्षों के नामांकित वकील शामिल रहेंगे।कानपुर आईआईटी के दो GPR एक्सपर्ट भी सर्वे टीम के साथ रहेंगे। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में GPR मशीन से सर्वे शुरू हो सकता है। 10 बजे शुरू होकर सर्वे 12.30 बजे लंच और नमाज के लिए रोका जाएगा। 2.30 बजे से दोबारा सर्वे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा।