वाराणसी से लखनऊ का सफर हुआ आसान, मुख्यमंत्री योगी ने Indigo की फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी
उत्तर प्रदेश एयरपोर्ट का हब बन रहा है। बीते 6 सालों में एयरपोर्ट का विस्तार हुआ है।;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लखनऊ से वाराणसी के लिए इंडिगो फ्लाइट की सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहली महिला यात्री को टिकट दिया, साथ ही इंडिगो परिवार को बधाई भी दी। अब लखनऊ से वाराणसी महज 55 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
इस अवसर पर आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ से काशी के लिए सीधी उड़ान शुरू होने श्रद्धालुओं को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश एयरपोर्ट का हब बन रहा है। बीते 6 सालों में एयरपोर्ट का विस्तार हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में एयरपोर्ट बनाये गये हैं। कई शहरों में हवाई यात्रा शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि आने वाले तीन महीने में अयोध्या का एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा।
ये रहेगा शेड्यूल -
- मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट से वाराणसी जाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट मिलेगी
- सप्ताह में तीन दिन दोपहर 2:20 पर फ्लाइट मिलेगी।
- वाराणसी से शाम 04 बजे लखनऊ के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी।