वाराणसी: मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने निःशुल्क कराया दवा का वितरण
जिन लोगों के साथ कोविड सम्बंधित लक्षण पाए गए उन्हें त्वरित चिकित्सकों द्वारा निशुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया।;
वाराणसी: जनपद के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर रविवार को निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। दक्षिणी विधानसभा के विधायक व सूबे के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के निर्देशानुसार आइएमए के संयुक्त तत्वाधान में सात जगह निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। प्रत्येक कैंप में सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए स्थानीय लोगों को आइएमए के चिकित्सकों द्वारा कोविड सम्बंधित निशुल्क परामर्श दिया गया।
कैंप में आए हुए क्षेत्रीय लोगों का चिकित्सकों द्वारा परिक्षण किया गया। सभी लोगों के ऑक्सीजन स्तर की जांच की गयी। जिन लोगों के साथ कोविड सम्बंधित लक्षण पाए गए उन्हें त्वरित चिकित्सकों द्वारा निशुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया।
प्रत्येक किट में अज़िथ्रोमाईसिन, आईवरमेक्टिन, डाईक्लोसाईंक्लीन, पैरासिटामौल, जिंक व विटामिन सी की दवाइयां बांटी गई। स्थानीय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने प्रत्येक कैंप में जाकर स्थलीय निरिक्षण किया तथा जनता से रूबरू हो उनका हाल जाना।
नीचीबाग भाजपा कार्यालय पर डॉ हरी केशरी, माताबारी मंदिर कोनिया कैंप में स्थानीय पार्षद शिवप्रकाश मौर्या, प्रहलादघाट कैंप में विवेक मिश्रा, ज्वर हरेश्वर मंदिर जैतपुरा में अभय यादव, सति माता मंदिर चेतगंज में पार्षद बृजराज कुंवर, प्राथमिक पाठशाला नया पानदरीबा में सौरभ दीक्षित व प्राथमिक पाठशाला में अक्षयबर सिंह संयोजक के तौर पर उपस्थित रहे।
तीनो मण्डल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्र व गोपालजी गुप्ता जी समेत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन की भूमिका निभाई। करीब 800 लोगों का परिक्षण किया गया कर सातों कैम्प पर कुल मिलाकर करीब 3200 दवा किट बटवाई गई।