वाराणसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वाराणसी के लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्टी रोड शो शुरू किया। इस दौरान उनके साथ वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहे।
रोडशो शामिल होने के लिए कांग्रेसियों का भारी जन समूह उमड़ा। प्रियंका ने सड़क पर खड़ी जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, और डिवाइडर पर खड़े लोगों से हाथ मिलाया। रोडशो में पांच साल का जनता का दर्द बताती झांकियां भी शामिल रहीं। रोडशो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवा गाजे-बाजे के साथ पहुंचे। प्रियंका के रोड शो के दौरान सभी उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे। जैसे ही उनका काफिला रविदास गेट पहुंचा, वहां खड़े लोगों ने प्रियंका के समर्थन में जमकर नारे लगाए।
अस्सी चौराहे पर कांग्रेस समर्थकों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। समर्थकों ने नारे लगाए- "गली-गली में शोर है, चौकीदार चोर है"। इसी बीच कांग्रेस समर्थकों द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने पर भाजपा समर्थक भड़क गए। तू-तू, मैं-मैं के बाद कांग्रेस समर्थकों से भाजपा के समर्थक भिड़ गए और अस्सी पर हाथापाई शुरू हो गई।
प्रियंका गांधी ने अस्सी पर रहने वाले पुराने कांग्रेस नेता संपूर्णानंद तिवारी से आशीर्वाद लिया। संपूर्णानंद तिवारी से आशीर्वाद लेने के लिए प्रियंका गांधी रथ से नीचे उतरी। इस दौरान संपूर्णानंद तिवारी के पांच साल के दर्द को प्रियंका ने देखा और पैर छूकर लिया आशीर्वाद। वाराणसी में आखिरी चरण में 19 मई को वोटिंग होगी। कांग्रेस ने अजय राय को ही फिर से यहां मैदान में उतारा है। पीएम नरेन्द्र मोदी मुख्य उम्मीदवार हैं वहीं यहां कई अन्य राज्यों के उम्मीदवारों ने भी पीएम के खिलाफ चुनौती पेश की है। इसलिये इन चुनावों को पीएम वर्सेज मिनी इंडिया का नाम दिया है।