वाराणसी की बेटी ने गोल्ड पर लगाया निशाना, यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जीते पांच मेडल
यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप 18 जुलाई से 26 जुलाई तक राजधानी दिल्ली के तुग़लकाबाद स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में संपन्न हुई।;
वाराणसी। बनारस की बेटी विदुषी सिंह ने 46वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप(एयर, स्माल बोर और शॉटगन) में पांच स्वर्णपदक जीतकर अपने प्रतिभा का परचम लहराया है।
यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप 18 जुलाई से 26 जुलाई तक राजधानी दिल्ली के तुग़लकाबाद स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में संपन्न हुई। जिसमें उभरती हुई शूटर (खिलाड़ी) विदुषी सिंह ने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए पांच गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जिसमें 04 व्यक्तिगत स्पर्धा में तथा 01 टीम स्पर्धा का है। विदुषी ने दो गोल्ड सीनियर व जूनियर कैटेगरी के 3पी में तथा दो गोल्ड प्रोन राइफल कैटेगरी में जीता है। एक गोल्ड एयर राइफल के टीम स्पर्धा का है।
शूटर विदुषी सिंह चितईपुर खुशहाल नगर सेक्टर A, लेन नंबर 4 में रहती हैं। उनके माता-पिता दोनों शिक्षक हैं। विदुषी की उपलब्धि पर बुधवार को उनके कोच संतोष तिवारी तथा क्रीड़ा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव एवं अन्य खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।